/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/07/pakistan-26.jpg)
Shoaib Akhtar( Photo Credit : Social Media)
Shoaib Akhtar : अमेरिका के हाथों मिली हार के बाद विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को बीती रात अमेरिका ने सुपर ओवर में हरा दिया. इस मैच में पाक कैप्टन बाबर आजम ने 44 रनों की एक बेहद धीमी पारी खेली, जिसकी काफी आलोचना हो रही है. उनके फैंस भी टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज हैं. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपनी टीम को लताड़ लगाई है...
क्या बोले शोएब अख्तर?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. पहले ही मैच में पाक को अमेरिका ने सुपर ओवर में हरा दिया. बाबर एंड कंपनी ना तो बल्ले से कमाल कर पाई और ना ही उनके गेंदबाज जीत दिला पाए. पाकिस्तान की इस हार पर पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान के लिए ये बहुत ही निराशाजनक हार है. हम अमेरिका से हारकर अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए. हमने इतिहास दोहराया, जैसा कि हमने 1999 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ किया था. दुर्भाग्य से, पाकिस्तान जिस तरह से खेल रहा था, वो इस गेम में कभी भी जीत का हकदार नहीं था. इसका कारण यह है कि अमेरिका ने बहुत अच्छा खेला और मजबूत स्थिति में था. आमिर ने मैच बचाया. उन्होंने और शाहीन ने कोशिश की. अगर हम ओवरऑल तस्वीर देखें तो अमेरिका ने मैच के 37 ओवर जीते. बदकिस्मती से, हम ऐसा नहीं कर पाए."
ये भी पढ़ें : 'तूला मानला...',पाकिस्तान को नानी याद दिलाने वाले सौरभ के लिए सूर्या ने किया स्पेशल पोस्ट, फैंस को आ रहा पसंद
सुपर ओवर में हारी पाक टीम
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच डलास में एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में USA ने गेंदबाजी का फैसला किया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान कीटीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. जवाब में USA की टीम भी 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर इसी स्कोर तक पहुंच पाई और मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा. सुपर ओवर में USA ने कमाल का खेल दिखाया और पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बाबर आजम ने 102 की बेहद खराब स्ट्राइक रेट से 44 रन की पारी खेली, जिसकी क्रिकेट जगत में काफी आलोचना हो रही है.
Source : Sports Desk