पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर सानिया मिर्ज़ा हुई ट्रोल, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा को उनके भारतीय फैन्स ने उनको आड़े हाथों लिया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
sania mirza

sania mirza ( Photo Credit : Twitter)

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया. लेकिन कल हुए सेमीफाइनल में टीम कुछ कमियों की वजह से हार गई. और वर्ल्ड कप का सफर यहीं खत्म हो गया. पूरे मैच में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी थी. आखिर के ओवर में ही मैच पलट गया. शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में मैथ्यू वेड ने जानदार लगातार 3 छक्के लगा दिए और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिलवा दिया. आपको बताते चलें कि दुबई का ग्राउंड पाकिस्तान के खिलाडियों से भरा हुआ था. हर कोई पाकिस्तान की जीत के लिए दुआ कर रहा था. पाकिस्तान ने शुरुआत भी अच्छी की. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के 18 ओवर तक मैच पाकिस्तान हाथ में था. लेकिन आज का दिन पाकिस्तान का नहीं था. एक कैच छोड़ने पर टीम वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गयी. वैसे भी क्रिकेट में एक कहावत है. पकड़ो कैच और जीतो मैच. ये कहावत कल हुए दूसरे सेमीफाइनल में बिल्कुल ठीक बैठती है. मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भी यही कहा कि वो कैच नहीं छूटना चाहिए था. अगर कैच पकड़ लिया जाता तो तस्वीर ही अलग होती. मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट वही था.  इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को सपोर्ट करने भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी दुबई के मैदान पर मौजूद थी. जो ये बात भारतीयों को रास नहीं आई. जिससे हुआ ये कि सोशल मीडिया पर उनके भारतीय फैन्स ने उनको आड़े हाथों लिया। और जमकर उनको ट्रोल किया. जोकि नहीं होना था.

Advertisment

Source : Sports Desk

Semifinal Australia vs Pakistan Pak vs aus news PAK vs AUS AUS vs PAK Sania Mirza
      
Advertisment