logo-image

T20 WC : रोहित इस मामले में निकले कोहली से आगे, धोनी भी ज्यादा दूर नहीं

Rohit, Virat in T20 World Cup 2022 :  भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है.

Updated on: 07 Nov 2022, 08:00 AM

नई दिल्ली:

Rohit, Virat in T20 World Cup 2022 :  भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी रोहित का बल्ला शांत रहा. रोहित 13 गेंद में 15 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. इस विश्व कप की बात भी करें तो रोहित के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. नीदरलैंड के खिलाफ एक अर्धशतक के अलावा रोहित टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे हैं. सेमीफाइनल को देखें तो रोहित का बल्ला चलना भारत के लिए बेहद जरूरी है.

लेकिन इस खराब फॉर्म के बीच ही रोहित ने आज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित बतौर कप्तान भारत के लिए 50 टी-20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले एम एस धोनी और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं. विराट ने भी बतौर कप्तान 50 टी-20 मैच खेले हैं... एक मैच और खेलकर रोहित विराट से आगे निकल जाएंगे और उनके आगे बस एमएस धोनी रह जाएंगे. एम एस धोनी ने बतौर कप्तान 73 टी-20 मैच खेले हैं.

रोहित शर्मा ने जिन 50 मैचों में भारत की कप्तानी की है उसमें टीम को 39 बार जीत मिली है. जब्कि 11 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टॉस जीतने के मामले में भी रोहित का प्रतिशत 50 है. उन्होंने कुल 25 बार टॉस जीता है. 30 वर्षीय रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर में 147 मैच खेलते हुए 3826 रन बनाए हैं. टी-20 में रोहित 4 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. अब रोहित के इतने बड़े नाम जैसी ही फॉर्म की जरूरत भारत को सेमीफाइनल में है. अब टी-20 विश्व कप जीतने का 15 साल पुराना सपना बस 2 कदम दूर है. अगर टीम इंडिया को इन दो मैचों में रोहित का साथ मिलता है. तो इस बार विश्व कप हमारा ही होगा.