रोहित, विराट, जडेजा के रिटायरमेंट के बाद अब कौन लेगा इनकी जगह? कप्तानी की रेस में आगे ये खिलाड़ी

Team India Changes After T20 World Cup 2024 : भारत के 3 सीनियर प्लेयर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही T20I करियर को भी अलविदा कह दिया है. आइए जानते हैं कि उनकी जगह अब कौन ले सकता है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Team India Changes After T20 World Cup 2024

Team India Changes After T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Team India Changes After T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव होने वाला है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने T20I फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है, जिसके साथ ही दिग्गजों के एक युग का अंत हुआ. कहते हैं ना कोई जाता तो कोई आता है... अब जबकि ये प्लेयर्स T20I, तो जाहिर तौर पर इनकी जगह युवाओं को मौका मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि अब भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा? 

Advertisment

कौन होगा अगला T20 कैप्टन?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया है? ऐसे में सबसे पहला सवाल उठता है कि अब इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? अब जब बीसीसीआई नए T20I कैप्टन की तलाश करेगा, तो ऑलआउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर ऋषभ पंत के विकल्प पर गौर किया जा सकता है. मगर, कहीं ना कहीं हार्दिक इस रेस में थोड़ा आगे नजर आ रहे हैं और वह भारत की कमान संभाल सकते हैं.

अब कौन करेगा ओपनिंग?

रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद अब टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा? अब शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल इस जिम्मेदारी को संभालते नजर आ सकते हैं. वहीं, नंबर-3 पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करे, लेकिन टीम इंडिया को रोहित-विराट जैसे खिलाड़ी मिल पाना मुश्किल होगा.

अक्षर पटेल लेंगे जडेजा की जगह

रवींद्र जडेजा ने भी T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन बोर्ड को उनका विकल्प तलाशने में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल, भारत के पास अक्षर पटेल जैसा एक बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर है, जो अपनी गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच जिताने की क्षमता रखता है. 

राहुल द्रविड़ की जगह ले सकते हैं गौतम गंभीर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया है. उन्होंने पहले ही इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो गौतम गंभीर जल्द ही हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : रोहित, विराट, जड्डू ही नहीं इन खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास, एक ने तो हर फॉर्मेट को कहा अलविदा

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 who replace retired Virat Kohli who replace retired Rohit Sharma who replace retired Ravindra jadeja Team India Changes After T20 World Cup 2024 hardik pandya Team India
      
Advertisment