/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/25/rohit-sharma-adam-gilchrist-82.jpg)
Rohit Sharma Adam Gilchrist( Photo Credit : Social Media )
Rohit Sharma: मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर क्रीज पर जम गए तो उनकी बल्लेबाजी को सिर्फ भारतीय टीम और भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस काफी एंज्वॉय करते हैं. रोहित के पास बेहतरीन टाइमिंग के साथ जितने दर्शनिय शॉट हैं और छक्के लगाने की जो क्षमता है वो फिलहाल किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं है. इसी वजह से रोहित की बल्लेबाजी आंखों को सुकून देती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के मैच में रोहित 92 रनों की विस्फोटक पारी खेल फैंस को फिर से अपना दीवाना बना लिया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट में रोहित की काफी प्रशंसा की है और उनके लिए एक बड़ा बयान दिया है.
गिलक्रिस्ट ने की रोहित की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा की 92 रनों की विस्फोटक पारी की तारीफ करते हुए कहा है कि, 'लंबे समय से लोग रोहित शर्मा की टी 20 फॉर्मेट में फॉर्म और प्रभाव की बात कर रहे थे. वे टी 20 उनके स्थान पर प्रश्न उठा रहे थे. रोहित ने अपनी पारी से सभी सवालों का जवाब दे दिया है साथ ही सभी के मन में उनके प्रति संदेह के भी खत्म कर दिया है. रोहित की ये पारी साहसिक और प्रेरणादायी थी.' गिलक्रिस्ट ने ये बयान क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान दिया.
रोहित ने कंगारुओं का किया बुरा हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को बल्लेबाजी सौंपी थी. उनकी योजना थी कि टीम इंडिया को सस्ते में समेट दिया जाए लेकिन रोहित शर्मा में उनकी सारी योजना ध्वस्त कर दिया. रोहित ने विराट का विकेट दूसरे ओवर में गिरने के बावजूद अपनी आक्रामकता में कमी नहीं आने दी और 41 गेंद में 92 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 205 के स्कोर तक पहुँच सकी और 181 पर ऑस्ट्रेलिया को रोकते हुए 24 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें- Frank Duckworth Death : DLS मैथड बनाने वाले दिग्गज फ्रेंक डकवर्थ का 84 साल की उम्र में हुआ निधन
Source : Sports Desk