T20 World Cup: रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 33 मैचों की 30 पारियों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma, Virat Kohli( Photo Credit : File Photo)

Rohit Sharma Virat Kohli T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न (Melbourne) में खेलेगा. टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले को लेकर जमकर पसीना बहा रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को रिकॉर्ड बहुत पसंद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका है.

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 33 मैचों की 30 पारियों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.52 का रहा है. वहीं इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 21 मैचों की 19 पारियों में 76.81 की औसत से 845 रन बनाए हैं. ओवरऑल की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे नंबर हैं. वहीं विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. रोहित 170 और विराट कोहली 172 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हॉलीवुड स्टार द रॉक को भी है भारत-पाक मैच का इंतजार, शेयर किया स्पेशल वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

श्रीलंका के महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 21 मैचों की 31 पारियों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए हैं. वहीं इस मामले में वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल दूसरे नंबर हैं. उन्होंने 33 मैचों की 31 पारियों में 142.75 की औसत से 965 रन बनाए हैं. इक दौरान उन्होंने 2 शतक भी जमाए हैं. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के दो दिग्गज विव रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद के बीच लगी रेस, देखिए कौन जीता

Source : Roshni Singh

T20 World Cup Records टी20 वर्ल्ड कप t20 world cup most runs T20 World cup Rohit Sharma records rohit sharma record टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 virat kohli t20 world cup रोहित शर्मा विराट कोहली
      
Advertisment