New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/09/rohit-sharma-babar-azam-27.jpg)
IND vs PAK Rohit Sharma On Toss( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs PAK Rohit Sharma On Toss( Photo Credit : Social Media)
IND vs PAK Rohit Sharma On Toss : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. न्यूयॉर्क के खराब मौसम ने इस मैच में खलल डाला और टॉस आधे घंटे देरी से हुआ. भारतीय समयानुसार, 8.30 बजे टॉस हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
रोहित शर्मा भूल गए कॉइन
भारत और पाकिस्तान के मैच में 8 बजे टॉस के लिए रोहित शर्मा और बाबर आजम मैदान पर उतरे. तभी रवि शास्त्री ने टॉस के लिए दोनों कप्तानों को इंट्रोड्यूज किया. इसके बाद टॉस के लिए सिक्का उन्हें उछालना था, लेकिन जब मैच रेफरी ने सिक्का उछालने को कहा तो रोहित कंफ्यूज हो गए और भूल गए कि सिक्का उन्हीं की जेब में है. बाद में उन्होंने अपनी जेब से सिक्का निकाला. उनकी इस हरकत को देखकर बाबर आजम, डेविड बून और होस्ट रवि शास्त्री सभी हंसने लगे.
इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें, कई इंटरव्यू में खुद रोहित भी ये बात मान चुके हैं कि वह चीजों को काफी बार भूल जाते हैं. ऐसे में अब टॉस के दौरान उनके सिक्के भूलने वाले इंसिडेंस का फैंस खूब मजे ले रहे हैं.
बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा
न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है. लेकिन, न्यूयॉर्क के मौसम ने इस मैच का मजा खराब किया है. बारिश के चलते पहले ही टॉस में देरी हुई और फिर जब मैच शुरू हुआ, तो फिर बारिश के कारण एक ओवर बाद ही मैच को रोक दिया गया है.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें : 'विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं बाबर आजम', बॉर्डर पार से आया बड़ा बयान
Source : Sports Desk