Rohit Sharma : टीम इंडिया सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबला खेल रही है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. हिटमैन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे तेज फिफ्टी लगाई है. इतना ही नहीं वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने लगाई फास्टेस्ट फिफ्टी
सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. हिटमैन के टी20 इंटरनेशनल करियर की सबसे तेज फिफ्टी भी है. रोहित ने भारतीय पारी के 5वें ओवर में ही अर्धशतक लगा दिया. यह इस टी20 वर्ल्ड कप का भी सबसे तेज अर्धशतक है. आपको बता दें, रोहित ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
इतना ही नहीं रोहित की ये फिफ्टी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में आई सबसे तेज फिफ्टी है. आज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे तेज कोई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बना सका.
टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी
युवराज सिंह- 12 बॉल vs इंग्लैंड
केएल राहुल- 18 बॉल vs स्कॉटलैंड
रोहित शर्मा- 19 बॉल vs ऑस्ट्रेलिया
युवराज सिंह- 20 बॉल vs ऑस्ट्रेलिया
सूर्यकुमार यादव- 23 बॉल vs जिम्बाब्वे
T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
200 छक्के - रोहित शर्मा
173 छक्के - मार्टिन गुप्टिल
137 छक्के - जोस बटलर
132 छक्के - निकोलस पूरन
130 छक्के - ग्लेन मैक्सवेल
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो वरुण चक्रवर्ती को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास!
Source : Sports Desk