New Update
Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)
अकसर शांत और सूझबूझ से कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा(Rohit Sharma) एशिया कप(Asia Cup) में अपना जलवा नहीं दिखा पाए. टीम सिलेक्शन की बात तो हर कोई कर रहा है लेकिन अपने गुस्से को कंट्रोल करने में भी कहीं ना कहीं कप्तान नंबर गंवा बैठे. फिर चाहे वो कैच छूटने के बाद का रिएक्शन हो या अर्शदीप(Arshdeep) की बात ना सुनने का. प्रेशर में रोहित की कप्तानी एकदम फ्लोप साबित हुई. जहां शांत रहने की जरूरत थी वहां कप्तान आग बबुला हो गए और जब फैसले लेने का समय आया तो रोहित सुस्त दिखाई पड़े.
कैच छूटने पर दिखा रोहित का गुस्सा
पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ सुपर फोर के मैच में रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi) के ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया. इसके बाद जो हुआ वो शायद फैंस ने पहले कभी नहीं देखा था. रोहित का रोद्र रूप शायद उन्हीं पर प्रेशर डाल गया और भारत वो मैच 5 विकेट से हार गया.
Rohit sharma should back his young boy instead of angry on drop catch. This aggression as leading captain is not mentally good for young team mates to overcome the mistake. #arshdeepsingh #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/7icbY8yNuQ
— Shahzaib Sikander (@shazy_tweets_) September 4, 2022
अर्शदीप की बात पर फेरा मुंह
अगला किस्सा भी अर्शदीप से जुड़ा हुआ ही है. एशिया कप के ही दौरान अर्शदीप बॉल डालने से पहले रोहित को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन रोहित ने उनकी बात को इगनोर कर मुंह फेर लिया. सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित के इस बरताव की जमकर आलोचना भी की.
Ye kaisa behaviour tha bhai?
— Ankit verma (@__ankiii) September 7, 2022
Mtlb captaincy milte hi itna ghamand ?#SackRohit #arshdeepsingh #INDvSL pic.twitter.com/EZtrrbiBeR
रोहित शर्मा एशिया कप से पहले अपनी कप्तानी में एक भी टी-20 मैच नहीं हारे थे. वो बहुत शांत और सूझबूझ के साथ कप्तानी करते नजर आते हैं लेकिन उनके बदले तेवर बाकी खिलाड़ियों के साथ खुद रोहित पर ज्यादा दबाव बनाते नजर आ रहे हैं. टी-20 विश्व कप से पहले रोहित को फिर से अपने आप को शांत रखकर फैसले लेने की जरूरत है.