तो क्या रोहित ने हरवाया एशिया कप ! वर्ल्ड कप पर भी खतरा

प्रेशर में रोहित की कप्तानी एकदम फ्लोप साबित हुई. जहां शांत रहने की जरूरत थी वहां कप्तान आग बबुला हो गए और जब फैसले लेने का समय आया तो रोहित सुस्त दिखाई पड़े.

author-image
Chirag Sukhija
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

अकसर शांत और सूझबूझ से कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा(Rohit Sharma) एशिया कप(Asia Cup) में अपना जलवा नहीं दिखा पाए. टीम सिलेक्शन की बात तो हर कोई कर रहा है लेकिन अपने गुस्से को कंट्रोल करने में भी कहीं ना कहीं कप्तान नंबर गंवा बैठे. फिर चाहे वो कैच छूटने के बाद का रिएक्शन हो या अर्शदीप(Arshdeep) की बात ना सुनने का. प्रेशर में रोहित की कप्तानी एकदम फ्लोप साबित हुई. जहां शांत रहने की जरूरत थी वहां कप्तान आग बबुला हो गए और जब फैसले लेने का समय आया तो रोहित सुस्त दिखाई पड़े.

Advertisment

कैच छूटने पर दिखा रोहित का गुस्सा
पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ सुपर फोर के मैच में रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi) के ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया. इसके बाद जो हुआ वो शायद फैंस ने पहले कभी नहीं देखा था. रोहित का रोद्र रूप शायद उन्हीं पर प्रेशर डाल गया और भारत वो मैच 5 विकेट से हार गया.

अर्शदीप की बात पर फेरा मुंह
अगला किस्सा भी अर्शदीप से जुड़ा हुआ ही है. एशिया कप के ही दौरान अर्शदीप बॉल डालने से पहले रोहित को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन रोहित ने उनकी बात को इगनोर कर मुंह फेर लिया. सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित के इस बरताव की जमकर आलोचना भी की. 

रोहित शर्मा एशिया कप से पहले अपनी कप्तानी में एक भी टी-20 मैच नहीं हारे थे. वो बहुत शांत और सूझबूझ के साथ कप्तानी करते नजर आते हैं लेकिन उनके बदले तेवर बाकी खिलाड़ियों के साथ खुद रोहित पर ज्यादा दबाव बनाते नजर आ रहे हैं. टी-20 विश्व कप से पहले रोहित को फिर से अपने आप को शांत रखकर फैसले लेने की जरूरत है. 

hindi cricket news rohit vs arshdeep rohit sharma asia cup Cricket News rohit sharma angry Asia cup 2022 T20 World Cup arshdeep singh catch drop arshdeep catch drop captain rohit sharma angry
      
Advertisment