IND vs SA T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुँच गई है. 29 जून को बारबडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम फाइनल मैच जीतकर पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इसके लिए जरुरी है कि मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तरफ से बड़ी पारी आए. रोहित और विराट फाइनल के लिए उतरते ही स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. आईए इस रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.
रोहित और विराट तोड़ेंगे युवराज का रिकॉर्ड
टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर का 8 वां आईसीसी फाइनल होगा. अब तक ये दोनों खिलाड़ी 7-7 आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं. युवराज ने भी 7 फाइनल खेले हैं. इस तरह 29 तारीख को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरते ही रोहित और विराट युवराज के 7 आईसीसी फाइनल खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. युवराज सिंह ने 2000 , 2022 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला है. इसके अलावा वे 2003, 2011 वनडे विश्व कप और 2007, 2014 टी 20 विश्व कप का फाइनल खेल चुके हैं.
बात रोहित की करें तो वे 2007 टी 20 विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 टी 20 विश्व कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल और WTC 2021 और 2023 का फाइनल खेल चुके हैं. वहीं विराट 2011, 2023 वनडे फाइनल. 2013, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2014 टी 20 विश्व कप फाइनल औऱ WTC 2021 और 2023 का फाइनल खेल चुके. टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल दोनों का 8 वां आईसीसी फाइनल खेलेंगे और इस तरह युवराज के 7 फाइनल खेलने का रिकॉर्ड टूट जाएगा. रवींद्र जडेजा अपना 7 वां आईसीसी फाइनल खेलेंगे.
युवराज को बनाया गया है ब्रैंड एंबेसडर
युवराज सिंह का भारत को टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में चैंपियन बनाने में बड़ा अहम रोल रहा है. युवराज वनडे विश्व कप 2011 में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही आईसीसी ने उन्हें क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और उसेन बोल्ट के साथ टी 20 विश्व कप 2024 का ब्रैंड एंबेसडर बनाया है.
यह भी पढ़ें- Shafali Verma: शेफाली वर्मा ने ठोका महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक
Source : Sports Desk