Rohit Sharma statement for Rahuld Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाने में जितनी बड़ी भूमिका खिलाड़ियों की रही थी उतनी ही बड़ी भूमिका हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी रही. इस बात को खिलाड़ी बखूबी जानते हैं और इसी वजह से विश्व चैंपियन बनने के बाद जश्न के किसी कार्यक्रम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ सभी खिलाड़ियों ने राहुल को आगे रखा था. अब जब सभी खिलाड़ी अपने अपने घर को लौट चुके हैं और सुकून से जीत के क्षण को याद कर रहे हैं तो कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कोच के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है.
रोहित शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप जीत के बाद छुट्टियां मनाने के लिए विदेश चले गए हैं. रोहित ने विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ के लिए अबतक कोई बड़ा बयान नहीं दिया था लेकिन कप्तान ने कोच के लिए अपने अंदाज में एक लंबा पोस्ट किया है जो वायरल हुआ है. रोहित शर्मा ने लिखा है, 'प्रिय राहुल भाई, मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सही शब्दो की तलाश में था लेकिन शायद ही मैं कभी ऐसा कर पाउंगा इसलिए मैंने आपके लिए ये प्रयास किया है. बचपन से ही मैंने करोड़ो दूसरे खिलाड़ियों की तरह आपको देखा और फॉलो किया है. मैं सौभाग्यशाली रहा कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला. आप इस खेल के बड़े एंबेसडर हैं. लेकिन अपनी सभी उपलब्धियों को पीछे छोड़ते हुए हमारे साथ बतौर कोच काम किया और खुद को उस स्तर पर ले आए जहां हम आपसे कुछ भी कह सकें. ये हमारे लिए आपका सबसे बड़ा गिफ्ट था. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. मेरी पत्नी आपको मेरी वर्कींग वाइफ कहती है. मैं भी सौभाग्यशाली हूँ कि आपको वो कॉल कर सका. आपके पास सिर्फ विश्व कप नहीं था. मैं खुश हूँ कि हमने साथ में ये हासिल किया. राहुल भाई ये मेरे लिए सबसे बड़ी प्रसन्नता की बात है कि आपने मुझमें विश्वास जताया. मेरे कोच मेरे दोस्त.'
An emotional Instagram post by Captain Rohit Sharma for Rahul Dravid. ❤️ pic.twitter.com/oRJsk489z1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2024
मिशन पूरा कर लौटे गए द्रविड़
साल 2013 के बाद भारतीय क्रिकेट लगातार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में असफल साबित हो रही थी. टी 20 विश्व कप 2021 की असफलता के बाद राहुल द्रविड़ को हेड कोच और रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के पीछे मकसद सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी थी. टी 20 विश्व कप 2022, WTC फाइनल 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ लेकिन टी 20 विश्व कप 2024 में राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को 13 साल बाद चैंपियन बना दिया. भारत को विश्व चैंपियन बनाने का मकसद लेकर कोचिंग का ऑफर लेने लेने वाले द्रविड़ काम पूरा होने के बाद लौट गए हैं किसी नए लक्ष्य की तलाश में.
यह भी पढ़ें- नकली मूंछे और रेड कार्ड..., काफी मजाकियां अंदाज में खेला गया था पहला टी20I मैच, जानें कौन थी वो दो टीमें
Source : Sports Desk