T20 World Cup 2022: ये दो टीमें खेलेंगी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी

ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) के पास  5-5 अंकों है. लेकिन इंग्लैंड का रन रेट ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ind vs aus

India vs Australia( Photo Credit : Social Media)

Team India T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का की लड़ाई काफी रोमांचक हो गई है. टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के साथ है. इस मुकाबले को जीतकर भारत टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी की है. 

Advertisment

रिकी पोंटिंग का मानना है कि डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत (India) टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल सकते हैं. लेकिन देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है. ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है और नेट रन रेट भी खराब है. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज (4 नवंबर) को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले को अच्छे रन रेट से जीतना होगा. 

रिंकी पोटिंग ने आईसीसी के कॉलम में लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो कोई नहीं जानता कि मेलबर्न (फाइनल) में कौन खेलने जा रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही लेगी. साउथ अफ्रीका भी काफी खतरनाक टीम है, पर मैं कहूंगा जैसा कि मैंने पहले भी कहा है और अब भी कहूंगा कि इस बार फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया है.'

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में फैंस के लिए तैरने वाला होटल, पानी में होंगे कमरे

ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) के पास  5-5 अंकों है. लेकिन इंग्लैंड का रन रेट ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर है. आज ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा भी देती है तो उसे कल (5 नवंबर) को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले पर निर्भर रहना होगा. यदि इंग्लैंड मैच हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया 7 अंको के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर इंग्लैंड जीतता है तो फिर नेट रन देखा जाएगा.

Source : Sports Desk

t20-world-cup-2022 Ricky Ponting on T20 World Cup 2022 Final Ricky Ponting on India vs Australia Final T20 World Cup 2022 Final भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल ricky ponting India vs Australia final टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 रिकी पोंटिंग
      
Advertisment