New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/16/pakistan-team-10.jpg)
Pakistan Team Salary Cut ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Pakistan Team Salary Cut : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम द्वारा किए गए खराब प्रदर्शन के बाद अब बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी काट सकता है.
Pakistan Team Salary Cut ( Photo Credit : Social Media)
Pakistan Team Salary Cut : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. अमेरिका और भारत से मिली हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके बाद से ही PCB सहित तमाम पूर्व दिग्गज भी अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज नजर आ रहे हैं. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती कर सकता है.
क्या कटेगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से काफी निराश है. PCB के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी को कुछ पूर्व खिलाड़ियों और अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि वो पिछले अध्यक्ष जका अशरफ के कार्यकाल में बने कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करें. असल में, अशरफ के कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई गई थी.
अब रिपोर्ट्स की मानें, तो "अगर चेयरमैन मोहसिन रजा खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर सख्त कदम उठाना चाहते हैं, तो वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की रिवॉल्यूशन करते हैं, जिसके कारण खिलाड़ियों की तनख्वाह और फीस काटी जा सकती है. हालांकि, फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं है, लेकिन हां, बोर्ड के चेयरमैन के साथ इस सख्त कदम पर बात हुई है." खिलाड़ियों के सैलरी कटने को लेकर अब तक बोर्ड की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है. मगर, ये तो तय है कि लगातार पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद PCB सख्त कदम उठा सकती है.
सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई पाकिस्तान टीम
टूर्नामेंट में पाकिस्तान उलटफेर का शिकार हुई, जब मेजबान अमेरिका की टीम ने उसे पटखनी दी. इसके बाद भारत के साथ खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम से 120 रन भी नहीं बने और वह हार गई. तीसरे मैच में पाक ने कनाडा को हराया और फिर आयरलैंड VS अमेरिका के बीच खेले जाने वाले मैच के बारिश में धुलने के साथ ही पाकिस्तान टीम के टॉप-8 में पहुंचने के सपने पर भी पानी फिर गया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई. पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच आयरलैंड के साथ 16 जून को खेलने मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया की मेहरबानी से सुपर-8 में पहुंच गई ये टीम, वरना हो जाती टूर्नामेंट से बाहर
Source : Sports Desk