/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/09/screenshot-2022-11-09-064224-59.jpg)
pakistan vs newzeland semifinal in t20 world cup news updates( Photo Credit : Twitter)
PAKvsNZ Semifinal T20 World Cup : टी20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल आज खेला जाएगा. मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होना है. उम्मीद करते हैं जिस तरीके से ग्रुप स्टेज के मुकाबले T20 वर्ल्ड कप के रोमांच से भरे रहे वैसे ही ये दो सेमीफाइनल होंगे. पाकिस्तान के पास एक अच्छा मौका है अपना दम दिखाने का. हालांकि किस तरीके से टीम पहुंची है वह हम सभी को पता है, अगर किस्मत साथ नहीं होती तो आज पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नहीं होते. वही बात न्यूजीलैंड की करें तो इस टीम ने शानदार प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में करके दिखाया है. अपने ग्रुप में नंबर 1 पोजीशन न्यूजीलैंड ने बनाई हुई थी.
मौसम की बात करें तो आज मौसम साफ रहेगा और पूरा मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिलेगा. यह बात दोनों टीमों के लिए बहुत अच्छी है. खासतौर पर पाकिस्तान के लिए क्योंकि अगर बारिश होती है और मैच रद्द होता है तो ऐसी कंडीशन में न्यूजीलैंड को फाइनल का टिकट मिल जाएगा. अब आपको बताते हैं कि आज के मैच की प्लेइंग इलेवन दोनों ही टीमों की क्या हो सकती है.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, हैदर अली, आसिफ अली
टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन
HIGHLIGHTS
- टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला आज
- न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान की चुनौती
- मौसम रहेगा साफ
Source : Sports Desk