New Update
T20 World cup Memes( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार का सिर्फ दोनों देशों के फैंस को ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस को होता है.
T20 World cup Memes( Photo Credit : Social Media)
T20 World Cup 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 7 विकेट से शिकस्त दी और फाइनल में प्रवेश कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 4 विकेट खोकर 152 रन बनाई थी. जवाब में पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत (India) और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से ही इस बात पर चर्चा होने लगी थी कि दोनों के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है. फैंस हो या क्रिकेट जगत के दिग्गज सभी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं.
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार का सिर्फ दोनों देशों के फैंस को ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस को होता है. जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से टकराती है तो दोनों के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलता है. अब जब पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई हैं तो क्रिकेट फैंस ये मना रहे हैं भारत सेमीफाइनल जीते और दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिले. सोशल मीडिया पर भारत बनाम पाकिस्तान को लेकर खूब मीम्स बन रहे हैं.
Pakistan team to Indian team right now : 😂😂
Pak vs Nz congratulations Pakistan #BabarAzam𓃵 Babar and Rizwan #INDvsENG Ind vs Pak #Semifinal pic.twitter.com/eEYWqHzP7W
— Awais Fareed🇵🇰 (@AwaisFareed91) November 9, 2022
Fix IND vs Pak final pic.twitter.com/cL1R8LNWSO
— Amol Bachhav (@AmolBac38153307) November 9, 2022
Indian fans showing sympathy to #NewZealand 🥺😂
.
.#PakvsNz #NZvsPAK #Semifinal #T20Iworldcup2022
Ind vs pak #indvspak pic.twitter.com/P16tr28mpT— shivam_ptdr (@ShivamP15817576) November 9, 2022
England releasing ICC's setup for Ind vs Pak final pic.twitter.com/M2Geq6vsIr
— PrinCe (@Prince8bx) November 9, 2022
In tomorrow #SemiFinals India will win
How predictableSo no Pak vs Eng ..it will be Ind vs Pak
Money is imp vro pic.twitter.com/zJqwtM3c3e
— Kadak (@kadak_chai_) November 9, 2022
टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल कल भारत और इंग्लैंड (England) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे एडिलेड में शुरु होगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही है. भारत की नजर टी20 वर्ल्ड का खिताब जीतकर 15 साल का सूखा खत्म करने पर होगा.
Source : Sports Desk