PAK vs CAN : आरोन जॉनसन की शानदार बल्लेबाजी, कनाडा ने पाकिस्तान को दिया 107 रनों का लक्ष्य

PAK vs CAN : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs CAN

PAK vs CAN( Photo Credit : Twitter)

PAK vs CAN : पाकिस्तान और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 106 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 107 रन बनाने होंगे. कनाडा के लिए आरोन जॉनसन ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए. जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक-एक सफलता मिली.

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा टीम की शुरुआत पहले 2 ओवर अच्छी रही. लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गई. नवनीत ढालीवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद परगत सिंह 2 रन बनाकर चलते बने. कनाडा टीम ने 10 ओवर में 55 रन बनाकर 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे. वहीं दूसरी छोर से आरोन जॉनसन ने पारी को आगे बढ़ाया और 39 गेंद में फिफ्टी पूरी की, लेकिन जॉनसन भी 14वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

इसके बाद कप्तान साद बिन ज़फर भी 21 गेंद खेलकर 10 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवरों में कलीम सना ने 13 रन और डिलोन हेलिगर ने 9 रन बनाकर कनाडाई पारी को 106 रन तक पहुंचाया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है.

पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर.

कनाडा : आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Pakistan vs Canada Live Pakistan vs Canada PAK vs CAN Live PAK vs CAN Babar azam Shaheen Afridi T20 World Cup pakistan
      
Advertisment