T20 World Cup 2024: राशिद खान और नूर अहमद की चर्चा के बीच साइलेंट किलर बना ये अफगानी गेंदबाज

Afghanistan Cricket Team: राशिद खान और नूर अहमद जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के होते हुए इस तीसरे अफगानी गेंदबाज ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है.

author-image
Publive Team
New Update
Afghanistan Cricket Team

Afghanistan Cricket Team( Photo Credit : Social )

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सफर शानदार रहा है. ग्रुप स्टेज के 4 मैचों में 3 जीत हासिल कर टीम सुपर 8 में पहुँची है. सुपर 8 में अफगानिस्तान को भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है. विश्व कप की जब शुरुआत हुई थी तो माना जा रहा था कि अफगानिस्तान के लिए उसके स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद सबसे बड़े हथियार साबित होंगे. इसकी दो वजहें है. पहली ये दोनों ही मौजूदा समय के बेहतरीन स्पिनर हैं और दूसरा वेस्टइंडीज की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करती है. इन दोनों गेंदबाजों की चर्चा के बीच अफगानिस्तान का तीसरा गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट रहा है.

Advertisment

विश्व कप में कहर ढ़ा रहा ये अफगानी गेंदबाज 

राशिद खान और नूर अहमद की चर्चा के बीत टी 20 विश्व कप 2024 में न सिर्फ अफगानिस्तान के बल्कि टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे  हैं बाएं बाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी. इस गेंदबाज ने हर मैच में विपक्षी टीमों को संकट में डाला है और विश्व कप में अगर अफगानिस्तान सुपर 8 में है तो उसमें उनकी बड़ी भूमिका रही है. फजलाक ने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को इस टूर्नामेंट में छकाया है. उनकी स्विंग, बाउंस और यॉर्कर के सामने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज भी पेवेलियन की तरफ लौटते दिखे हैं. 

टूर्नामेंट के शीर्ष गेंदबाज

फजलहक फारुखी ने भारत-अफगानिस्तान मैच तक अफगान टीम की तरफ से सभी 5 मैच खेले हैं और इन 5 मैचो में 15 विकेट हासिल कर टूर्नामेंट के शीर्ष गेंदबाज हैं. 9 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के खिलाफ मैच में भी फारुखी ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा के 3 अहम विकेट के लिए. टूर्नामेंट के दूसरे सफल गेंदबाज साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्तजे हैं वे 5 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. 4 मैच में 9 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? वजह आई सामने

Source : Sports Desk

ind vs afg राशिद खान T20 WORLD CUP 2024 Afghanistan Cricket Team rashid khan टी-20 वर्ल्ड कप 2024 noor ahmad इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका फजलहक फारुखी स्पोर्ट्स न्यूज हिंदी नूर अहमद Fazalhaq Farooqi
      
Advertisment