/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/22/nicholas-pooran-records-37.jpg)
Nicholas Pooran( Photo Credit : Social Media)
Most Sixes in a T20 World Cup Edition: वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सुपर-8 के मुकाबले में यूएसए के खिलाफ नाबाद 27 रनों की पारी के दौरान बड़ा कीर्तिमान हासिल किया. पूरन ने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के लगाए. इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में अपने ही टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. पूरन इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 6 पारियों में 17 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. USA के खिलाफ मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 129 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 10.5 ओवर्स में ही चेज कर लिया.
गेल के साथ इन प्लेयर्स को भी छोड़ा पीछे
निकोलस पूरन ने T20 World Cup 2024 के अबतक 6 पारियों में 45.40 के औसत से 227 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 17 छक्के निकले. इससे पहले साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 16 छक्के जड़े थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी मार्लन सैमयुल्स हैं. सैमयुल्स ने साल 2012 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में कुल 15 छक्के लगाए थे. वहीं इस मामले में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन का नाम है, जिन्होंने भी साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में 15 छक्के जड़े थे.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: आज बांग्लादेश से होगी भारत की भिड़ंत, जानें एंटिगुआ में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
निकोलस पूरन - 17 छक्के (साल 2024* टी20 वर्ल्ड कप)
क्रिस गेल - 16 छक्के (साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप)
मार्लन सैमुअल्स - 15 छक्के (साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप)
शेन वॉटसन - 15 छक्के (साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप)
Source : Sports Desk