/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/21/0009rm9jn-31.jpg)
AUS vs NZ( Photo Credit : File Photo)
AUS vs NZ T20 World Cup 2022: आस्ट्रेलिया (Australia) में हो रहे टी20 वर्ल्ड 2022 की सुपर- 12 के मुकाबले कल (22 अक्टूबर) से शुरू हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सुपर-12 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 12:30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम तैयार है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. बता दें कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: दो बार की एकलौती चैंपियन वेस्टइंडीज, सुपर-4 में भी नहीं बना पाई जगह
टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल में न्यूजीलैंड को मिली थी हार
पिछले साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन दुबई में किया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा.
यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar), सोनी लिव और जियो टीवी मोबाइल ऐप पर भी पर भी देख सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट , फिन एलन.
Source : Sports Desk