/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/08/ned-vs-sa-t20-world-cup-2024-24.jpg)
NED vs SA T20 World Cup 2024( Photo Credit : Twitter)
NED vs SA : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने नीगरलैंड्स को 4 विकेट से हराया. एक समय ऐसा लग रहा था की नीदरलैंड्स की टीम इस मैच में बड़ा उलटफेर कर लेगी, लेकिन डेविड मिलर ने ऐसा होने नहीं दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 9 विकेट पर 103 रन बनाए. जवाब में 18.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 51 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 33 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज 2 डिजीट का स्कोर नहीं कर सका.
ऐसी रही नीदरलैंड की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 9 विकेट पर 103 रन बनाए. साइब्रांड एंगलब्रेक्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. जबकि लोगन वान बीक ने 23 रनों का योगदान दिया.
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में एकबार फिर तेज गेंदबाजों का जलवा दिखा. नीदरलैंड के 9 से 8 विकेट फ्रीकी तेज गेंदबाजों ने लिए. साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.वहीं, मार्को यानसेन और एनरिक नॉर्त्जे को दो-दो विकेट मिले.
Source : Sports Desk