logo-image

T20 WC UAE vs NED: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को दी मात

T20 WC UAE vs NED: टी-20 विश्व कप 2022 का आगाज बेहद रोमांचक तरीके से हो चुका है. पहले मैच में एशिया कप 2022 की चैम्पियन श्रीलंका को नामीबिया ने मात दे दी तो वहीं राउंड 1 के दूसरे मैच में नीदरलैंंड ने एक बॉल रहते यूएई को मात दे दी.

Updated on: 16 Oct 2022, 05:13 PM

नई दिल्ली:

T20 WC UAE vs NED: टी-20 विश्व कप 2022 का आगाज बेहद रोमांचक तरीके से हो चुका है. पहले मैच में एशिया कप 2022 की चैम्पियन श्रीलंका को नामीबिया ने मात दे दी तो वहीं राउंड 1 के दूसरे मैच में नीदरलैंंड ने एक बॉल रहते यूएई को मात दे दी. आपको बता दें कि ये टीमें सुपर 12 में शामिल होने के लिए क्वालीफायर मैच खेल रही हैं. नीदरलैंड ने अपने पहले मैच में यूएई को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया है. विल्हेल्मस डी लीडे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. 

टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 112 रनों का लक्ष्य की लगा पाई. 112 रन बनाने के दौरान यूएई ने 8 विकेट गंवाए. पारी में चिराग सूरी और मोहम्मद वसीम सलामी बल्लेबाजी करने आए. चिराग 12 रन बनाकर आउट हो गए और वसीम ने 47 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. इसके बाद अरविंद ने 18 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड के लिए विल्हेल्मस डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें: T20 WC: पंत-कार्तिक ही नहीं, इन दो खिलाड़ियों के बीच चुनाव भी रोहित के लिए चुनौती

112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम भी आसानी से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. यूएई ने अच्छी गेंदबाजी की. जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन दिए. इसके अलावा नीदरलैंड के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रन बनाए. विल्हेल्मस डी लीडे ने 18 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली. मैच आखिरी ओवर तक गया और एक गेंद शेष रहते नीदरलैंड ने 3 विकेट से मुकाबले को जीत लिया.