New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/29/mohammed-shami-74.jpg)
mohammed shami ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
mohammed shami ( Photo Credit : Twitter)
T20 World Cup : भारत (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को हार के बाद जिस तरह से टारगेट किया गया ये बिल्कुल भी ठीक नहीं था. शमी भी इससे काफी परेशान रहे. लेकिन अब एक बार फिर मैदान पर वापसी कर रहे हैं. जी हां. दरअसल शमी (Mohammad Shami) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार में केवल मोहम्मद शमी का ही प्रदर्शन खराब नहीं था, बल्कि पूरी टीम ही इसके लिए जिम्मेदार थी, लेकिन हारने के बाद शमी पर नस्लीय कमेंट किया था. जिसके बाद ये देख कर अच्छा लगा कि शमी वापस मैदान में आ गए हैं, और वो भी पूरे जोश में दिख रहे हैं.
Back to the grind. Had a productive training session and loved talking to our young talented cricketers. Looking forward to our next game against NZ. #TeamIndia #mshami11 pic.twitter.com/BelhDORBRo
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 28, 2021
मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक बार फिर से मैं तैयार हूं. ट्रेनिंग सेशन में आकर अच्छा लग रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच का इंतजार है.
यह भी पढ़ें : ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन : क्विंटन डी कॉक ने कहा- मैं घुटने पर बैठने को तैयार
नस्लभेदी टिपण्णी और गालियों का सामना करने के बाद कई बड़े खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का पक्ष लिया. बीसीसीआई (BCCI) ने शमी का बचाव करते हुए ट्वीट किया कि ‘हमें आप पर गर्व हैं, मजबूत, ऊपर देखिए और आगे बढ़िए.’
Proud 🇮🇳
Strong 💪
Upward and onward 👍 pic.twitter.com/5NqknojVZj— BCCI (@BCCI) October 26, 2021
इस ट्रेनिंग सेशन में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी ने युवा तेज गेंदबाज अवेश खान और उमरान मलिक के साथ कुछ समय गुजारा. आपको बताते चलें कि आईपीएल 2021 में अवेश खान और उमरान मलिक ने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया. उसी को देखते हुए दोनो को यूएई में ही रहने को कहा गया था.
गौरतलब है कि ICC T20 विश्व कप 2021 में भारत का अगला मुकाबला काफी अहम है. या ये भी कह सकते हैं कि ये मुकाबला करो या मरो वाला है. और ये आसान बिल्कुल भी नहीं होने वाला है क्योंकि 2003 वर्ल्ड कप के बाद कीवी टीम को टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में हरा नहीं पाई है.
HIGHLIGHTS
Source : Sports Desk