New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/11/mitchell-starc-is-doubtful-for-next-t20-world-cup-72.jpg)
अगला टी 20 विश्व कप फैंस के बीच बैठकर देखूंगा( Photo Credit : Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अगला टी 20 विश्व कप फैंस के बीच बैठकर देखूंगा( Photo Credit : Social Media )
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 से बाहर होना पड़ा था. सुपर 8 के एक अहम मैच में भारत से हारकर ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई थी. टी 20 विश्व कप के बाद फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. इसी बीच टीम के एक बड़े गेंदबाज का बयान आया है जिसमें उन्होंने अगले टी 20 विश्व कप यानी टी 20 विश्व कप 2026 में अपनी उपलब्धता पर बयान दिया है. इस बयान को ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
अगला टी 20 विश्व कप शायद न खेलूं
टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन भारत में ही होना है. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि क्या वे अगला टी 20 विश्व कप खेलेंगे. इस पर स्टार्क का बयान ऑस्ट्रेलियाई टीम को निराश कर सकता है. स्टार्क ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता, शायद मैं अगला टी 20 विश्व कप फैंस के साथ देखूंगा'. स्टार्क के इस बयान को वास्तविकता के आधार पर देखे तो अगले टी 20 विश्व कप में नहीं खेलने का फैसला सही है. स्टार्क 34 साल के हो चुके हैं. अगले टी 20 विश्व कप 36 साल के हो जाएंगे. एक तेज गेंदबाज के लिए 36 साल की उम्र में टी 20 खेलना आसान नहीं होता. शायद यही वजह है कि स्टार्क ने अगले टी 20 विश्व कप से खुद के बाहर होने की संभावना जताई है. हालांकि ये कोई आधिकारिक बयान नहीं है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
टी 20 करियर पर नजर
मिचेल स्टॉर्क ऑस्टेलिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार होते हैं. वे तीनों फॉर्मेट में सफल रहे हैं. स्टॉर्क को ऐसे खिलाड़ियों के रुप में जाना जाता है जो लीग क्रिकेट से ज्यादा देश के लिए खेलने को तरजीह देते हैं. हालांकि वे लंबे समय बाद आईपीएल 2024 की नीलामी में शामिल हुए थे और केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदकर रिकॉर्ड बना दिया था. केकेआर को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका भी अहम रही थी. बात अंतराष्ट्रीय करियर की करें तो स्टॉर्क ने 89 टेस्ट में 358, 121 वनडे में 236 औऱ 65 टी 20 में 79 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें- सपोर्ट स्टाफ में इस विदेशी को चाहते हैं गौतम गंभीर, खतरे में इस भारतीय की नौकरी
Source : Sports Desk