Jos Buttler : T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर के घर खुशखबरी आई है. उनकी पत्नी लूसी बटलर ने बेटे को जन्म दिया है. ये इस कपल का तीसरा बेबी है. इससे पहले बटलर के घर की 2 बेटियां हैं. बटलर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बेटे के जन्म की खुशखबरी दी. हालांकि, बेटे का जन्म आज नहीं बल्कि 28 मई 2024 को हुआ है. साथ ही बटलर ने नाम भी बताया है...
क्या रखा है बेटे का नाम?
इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बेटे के जन्म की खबर फैंस के साथ शेयर की है. उनके बेटे का जन्म 28 मई 2024 को हुआ है और इस कपल ने उसका नाम चार्ली रखा है. शेयर की गई फोटो में बच्चे के स्वैटर के ऊपर चार्ली लिखा हुआ है.
Jos Buttler becomes Father second time this year , First time he became father of RCB and now Charlie😍 pic.twitter.com/YWKK1cs3g8
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) June 14, 2024
2 बेटियों के पापा हैं जोस बटलर
दुनियाभर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर जोस बटलर ने अक्टूबर 2017 में अपनी गर्लफ्रेंड लूसी के साथ शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद लूसी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम इस कपल ने जॉर्जिया रोज़ रखा है वहीं उसके तकरीबन 2 साल बाद उन्हें दूसरी बार माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला और छोटी बेटी का नाम उन्होंने मैरगोट रखा. अब बटलर के घर तीसरी बार किलकारी गूंजी और इस बार उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जॉर्ज रखा है.
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे बटलर
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम की स्थिति अच्छी नहीं है. टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से एक मैच जीता है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. 3 अंक लेकर इंग्लिश टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड के पास अभी भी सुपर-8 में क्वालीफाई करने का मौका बरकरार है.
ये भी पढ़ें : IND vs CAN : बारिश में पूरी तरह धुल सकता है भारत-कनाडा मैच, यहां देखें फ्लोरिडा की लेटेस्ट वेदर अपडेट
Source : Sports Desk