/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/jasprit-bumrah-42.jpg)
Jasprit Bumrah Speech( Photo Credit : Social Media)
Jasprit Bumrah Speech: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करके 140 करोड़ भारतवासियों को खुशी का तोहफा दिया. वहीं, 4 जुलाई को पूरे भारत ने इस विक्ट्री को जमकर सेलिब्रेट किया. वानखेड़े स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान तमाम खिलाड़ियों ने स्पीच दी, तभी जसप्रीत बुमराह ने अपनी विनिंग स्पीच में अपने रिटायरमेंट पर भी रिएक्ट किया...
क्या बोले जसप्रीत बुमराह?
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत को मुंबई में जमकर सेलिब्रेट किया. हर किसी ने डांस किया, वंदे मातरम गाया और भी काफी कुछ हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने स्पीच दी. इस दौरान टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले बुमराह ने भी स्पीच दी और इस दौरान उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर भी बात की.
अपने रिटायरमेंट पर बात करते हुए बूम-बूम ने कहा कि, "ये अभी बहुत दूर है. मैंने अभी तो शुरुआत की है. उम्मीद है कि अभी मेरा रिटायरमेंट बहुत दूर है. यह मैदान वाकई मेरे लिए बहुत स्पेशल है. जब मैं यहां आया था, तब बच्चा था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा. मुझे अपने बेटे को देखकर काफी इमोशनल फील हो रहा था. मैं कई बार रोया, मेरे पास बोलने के लिए शब्द ही नहीं थे."
बुमराह ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को खिताब जिताने में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई. फाइनल मैच में भी एक वक्त पर मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल गया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह के कसे हुए 18वें ओवर में टीम इंडिया की वापसी हुई और भारत ने खिताब जीता. टूर्नामेंट में 8 मैचों में बुमराह ने 15 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें : 1983 से 2024 तक... भारत की चैंपियन टीमों को BCCI ने प्राइज मनी में कब कितने पैसे दिए? जानें यहां...
Source : Sports Desk