logo-image

T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज के बाहर होने पर फैंस को याद आए सिमरोन हेटमायर, जमकर बने मीम्स

दरअसल, वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप 2022 की स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को जगह नहीं मिली थी. वहीं सिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के हिस्सा थे, लेकिन उन्हें स्क्वाड से बार कर दिया गया था,

Updated on: 21 Oct 2022, 09:22 PM

नई दिल्ली:

T20 World Cup West Indies: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. दो बार वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इस बार सुपर-12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है. आज (21 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ था. इस मुकाबले आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप सुपर-12 स्टेज से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज के सुपर-12 में नहीं पहुंचने पर क्रिकेट फैंस सिमरन हेटमायर, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को याद करने लगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर या अश्विन? कौन होगा प्लेइंग 11 का हिस्सा

दरअसल, वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप 2022 की स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को जगह नहीं मिली थी. वहीं सिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के हिस्सा थे, लेकिन उन्हें स्क्वाड से बार कर दिया गया था, क्योंकि वह समय पर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट नहीं पकड़ पाए थे. अब जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है तो फैंस सिमरोन हेटमायर को लेकर जमकर मीम्स बन रहे हैं.  

वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में जीता टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2012 की मेजबानी श्रीलंका ने किया था. इस सीजन में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. 

साल 2016 में टी20 वर्ल्ड के 6वां सीजन भारत की मेजबानी में हुआ था. वेस्टइंडीज की टीम ने इस बार भी बाजी मारी. उन्होंने कोलकाता में इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड को अपने नाम किया था. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड उठाने वाली पहली टीम है.