IPL 2023: मुंबई और चेन्नई ने BCCI को रिटेन खिलाड़ियों की सौंपी लिस्ट, जानें कौन बाहर

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए 15 नवंबर तक फ्रेंचाइजियों को रिटेल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने को कहा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL Trophy

IPL Trophy ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. आईपीएल 2023 के लिए होने वाला मिनी ऑक्शन (Mini Auction) कब और कहां होगा इसकी भी डेट फाइनल हो गई है. अब तो बस इंतजार है मिनी ऑक्शन का. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही फ्रेंचाइजियों को इस बात की हिदायत दे दी है कि 15 नवंबर तक सभी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जाए. बीसीसीआई के निर्देश के बाद से ही फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2023 के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए 15 नवंबर तक फ्रेंचाइजियों को रिटेल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने को कहा है. 

Advertisment

आईपीएल 2023  (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में होगा. इसकी भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. आइए जानते हैं दोनों टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: T20 वर्ल्ड कप में RCB के चैंपियन बनने की दिखी झलक, कोई नहीं रोक पाएगा!

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) ने 9 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले सीएसके के दो खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू संन्यास ले चुके हैं. आईपीएल 2023 के लिए सीएसके ने महेन्द्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर को रिटेन किया है. वहीं क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, नारायण जगदीसन, मिशेल सेंटनेर को रिलीज कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: प्रीति जिंटा की टीम PBKS में इस खिलाड़ी की एंट्री हुई पक्की, होगा मालामाल!

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली एमआई (MI) ने 10 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा को रिटेन किया है. वहीं, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, टाइमल मिल्स, मयंक मार्कंडे, ऋतिक शौकीन को रिलीज कर दिया है. 

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. csk ipl 2023 mini auction kochi MS Dhoni mi Rohit Sharma mumbai indias indian premier league 2023 ipl-2023
      
Advertisment