INDvsSA LIVE : साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया, 5 विकेट से दी मात

INDvsSA LIVE Updates T20 World Cup 2022 : नमस्कार. आपका भारत और साउथ अफ्रीका मैच के लाइन ब्लॉग में स्वागत है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
india vs south africa live updates score t20 world cup live blog

india vs south africa live updates score t20 world cup live blog( Photo Credit : News Nation Team)

INDvsSA LIVE Updates T20 World Cup 2022 : नमस्कार. आपका भारत और साउथ अफ्रीका मैच के लाइन ब्लॉग में स्वागत है. टी20 विश्व कप में आज भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है. मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया की कोशिश होगी आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी आशा को और मजबूत कर ले. मैच में जहां एक तरफ भारत की विश्व स्तरीय बल्लेबाजी है वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की शानदार तेज गेंदबाजी है. साउथ अफ्रीका की बात करें तो ये टीम भी भारत के जैसे अपने ग्रुप में नंबर 1 पर बनी हुई है. ऐसे में मुकाबला कड़ा होने की पूरी उम्मींद है.

  • Oct 30, 2022 20:04 IST

    साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया, 5 विकेट्स से दी मात



  • Oct 30, 2022 18:59 IST

    भारत ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की शुरूआत की है. अर्शदीप सिंह ने दिखा दिया है कि बुमराह की कमी टीम को नहीं होगी.



  • Advertisment
  • Oct 30, 2022 18:25 IST

    साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. साथ में भारत को पहली सफलता मिव गई है, डिकॉक आउट हो गए हैं.



  • Oct 30, 2022 18:14 IST

    भारत Vs साउथ अफ्रीका, T20 Live Score: भारत के बल्लेबाज फ्लॉप, बनाए 133 रन



  • Oct 30, 2022 18:03 IST

    शानदार पारी के बाद सूर्यकुमार यादव 68 रन पर आउट हो गए हैं.



  • Oct 30, 2022 18:00 IST

    INDvsSA LIVE : भारत का सातवां विकेट गिरा चुका है. अश्विन 11 बॉल में 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं.



  • Oct 30, 2022 17:52 IST

    कार्तिक के पास आज अच्छा मौका था रन बनाने का. लेकिन कार्तिक कमाल नहीं कर सके. सिर्फ 6 रन ही बना सके.



  • Oct 30, 2022 17:44 IST

    INDvsSA LIVE : सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में शानदार 50 रन बना लिए हैं.



  • Oct 30, 2022 17:14 IST

    भारत के लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं. रोहित, राहुल, कोहली के बाद अब बड़े बल्लेबाज पांड्या भी 2 रन पर आउट हो गए हैं.



  • Oct 30, 2022 17:09 IST

      दीपक हुड्डा को लेकर टीम की प्लनिंग फेल हो गई है. हुड्डा आज के मुकाबले में कोई भी रन नहीं बना पाए.



  • Oct 30, 2022 17:04 IST

    रोहित, राहुल के बाद कोहली भी एनगिडी का शिकार बन गए हैं. कोहली ने 12 रन 11 बॉल में बनाए हैं.



  • Oct 30, 2022 16:52 IST

    कप्तान रोहित आउट हो गए हैं. रोहित ने 14 बॉल में 15 रन बनाए हैं.



  • Oct 30, 2022 16:50 IST

    टीम ने दीपक हुड्डा को टीम में लेकर बल्लेबाजी को मजबूत किया है.



  • Oct 30, 2022 16:36 IST

    भारत की पारी की 9 गेदों में कोई भी रन नहीं बने हैं.



  • Oct 30, 2022 16:33 IST

    वेन पार्नेल ने की है गेंदबाजी की शुरूआत



  • Oct 30, 2022 16:09 IST

    INDvsSA LIVE : पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है. देखते हैं कि हुड्डा कैसा खेल दिखाते हैं.



  • Oct 30, 2022 16:07 IST

    ये है भारत की प्लेइंग 11 :

    रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (wk), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

    ये है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

    क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे



  • Oct 30, 2022 16:03 IST

    INDvsSA LIVE : टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका का पहले बल्लेबाजी का फैसला



  • Oct 30, 2022 15:56 IST

    दीपक हुड्डा को अभ्यास करते हुए देखा गया है. इसका मतलब हो सकता है कि आज के मैच में ये खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए.



  • Oct 30, 2022 15:56 IST

    कुछ ही देर में होगा टॉस. जो भी पहले टॉस जीतेगा गेंदबाजी करने का फैसला करेगा.



  • Oct 30, 2022 15:55 IST

    सभी की नजर भारत की ओपनिंग पर रहेगी. राहुल पर दबाव है रन बनाने का. पंत की बात करें तो आज के मैच से भी रहेंगे बाहर.



t20-world-cup-2022-full-schedule india-vs-south-africa-records t20-world-cup-2022 india-vs-south-africa india-vs-south-africa-dream11-prediction t20-world-cup-2022-points-table icc-t20-world-cup-2022-schedule
      
Advertisment