New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/07/team-india-vs-pakistan-15.jpg)
Team India( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Team India( Photo Credit : Twitter)
India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयार्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच पर पूरी दुनिया की नजर है. यह मुकाबला रविवार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जब आमने सामने क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो रोमांच अपने शिखर पर होता है. ऐसे में 9 जून को भी भारत-पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबले की फैंस को उम्मीद है. वैसे तो इस साल का वर्ल्ड कप खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पहले से ही खेल चुके हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरेगा. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं.
शिवम दुबे को मिल सकता है पाकिस्तान के खिलाफ मौका
बता दें कि पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में शिवम दुबे को मौका मिला है. हालांकि आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था. अब उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी मौका दे सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वे पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बदली जाएगी न्यूयॉर्क की पिच, ICC ने भी जताई हैरानी
शिवम दुबे का टी20I करियर
शिवम दुबे भारत के लिए अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 39.42 के औसत और 143.75 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा वह गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं. वे अब तक 8 विकेट टी20 इंटरनेशनल में चटका चुके हैं.
आईपीएल में भी दिखाया था कमाल का खेल
आईपीएल 2024 में शिवम दुबे ने सीएसके के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. यही कारण रहा कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी शामिल किया है. शिवम दुबे ने आईपीएल के इस सीजन 14 मैचों में 162 के स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अगर शिवम दुबे को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलता है तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
Source : Sports Desk