/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/01/ind-vs-ban-t20-world-cup-2024-40.jpg)
IND vs BAN Warm Up Match( Photo Credit : Twitter)
IND vs BAN Warm Up Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्मअप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 62 रनों से हराया. जी करते हुए भारत ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 121 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. जबकि शाकिब अल हसन ने 28 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए. जबकि अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली.
183 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. सौम्य सरकार बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद लिट्टन दास 6 रन बनाकर चलते बने. फिर नाजमुल हुसैन शांतो भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तौहीद हृदॉय 14 गेंद पर 13 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. इसके बाद तनजीद हसन 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने चलता किया. इसके बाद शाकिब अल हसन 28 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने. फिर महमूदुल्लाह 40 रनों की पारी खेलकर रिटायर्ड आउट हो गए और पूरी टीम 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी.
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को जीतने के लिए 183 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली और रिटायर्ड आउट हो गए. जबकि हार्दिक 40 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, तनवीर इस्लाम और महमूदुल्लाह को एक-एक सफलता मिली.
Source : Sports Desk