IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिला. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी और पिछले हार का बदला लिया. इस मुकाबले में जीत के हीरो विराट कोहली रहे. एक समय में जब टीम इंडिया बुरी तरह से मुकाबले में पिछड़ रही थी तब विराट कोहली ने टीम को संभाला और जीत दिलाई. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अपनी सबसे अच्छी पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली और अंत टिके रहे और भारत को आखिरी ओवर में जीत दिलाई. टीम इंडिया के इस जीत पर भारत के ग्रृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंद ने बधाई दी है.
/newsnation/media/post_attachments/8b3be369a79a7a3a92af704d48ecffc25a772e17cb8bdd11f5295983ccf88672.jpg)
ऐसा रहा मुकाबला
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान बाबर आजम बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. वहीं पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन फिर इफ्तार अहमद और मसूद ने पारी को संभाला. मसूद की 52 और इफ्तार की 51 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 159 रन बनाने में कामयाब रही.
160 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत काफी खराब रही. रोहित शर्मा और केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने भी 15 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हुई. हार्दिक 40 रन बनाकर आउट हुई. विराट कोहली दूसरे छोर पर टिके रहे और टीम की जीत दिलाई.
Source : Sports Desk