IND vs USA: सूर्या और शिवम ने भारत को दिलाई जीत, अमेरिका को हराकर सुपर-8 में पहुंची टीम इंडिया

IND vs USA: टीम इंडिया ने यूएसए को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है. इसकी के साथ पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद भी जिंदा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs USA Highlight T20 World Cup 2024

भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया( Photo Credit : Twitter)

IND vs USA T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्याकुमार यादव और शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं अमेरिका के लिए सौरव नेत्रावल्कर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. जबकि अली खान को एक सफलता मिली.

Advertisment

111 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. विराट कोहली गोल्डन डक आउट हो गए. उन्हें भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि कोहली जीरो पर आउट हुए हों, लेकिन अब सौरभ नेत्रावलकर ने यह कारनामा कर दिया है. इसके बाद रोहित शर्मा भी 3 रन बनाकर सौरभ नेत्रावलकर का शिकार बने. इसके बाद ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हुए उन्हें अली खान ने चलता किया. फिर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारत को जीत दिलाई. सूर्या ने 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 35 गेंद पर 31 रनों का योगदान दिया.

ऐसी रही अमेरिका की बल्लेबाजी

न्यूयॉर्क में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए. यूएसए के लिए नीतीश कुमार ने 27 रन बनाए. जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 IND vs USA IND vs USA Highlight cricket hindi news sports hindi news SURYAKUMAR YADAV T20 World Cup shivam dube India Vs USA IND vs USA T20 World Cup 2024 Virat Kohli Rohit Shamra
      
Advertisment