New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/12/indvsusa-100.jpg)
IND vs USA Live( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs USA Live( Photo Credit : Social Media)
IND vs USA Live : भारत और यूएसए के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस मैच में अमेरिका के नियमित कप्तान मोनांक पटेल नहीं खेल रहे हैं. वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसी वजह से ब्रेक दिया गया है. उनकी जगह आरोन जोंस टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीम इंडिया लगातार अपने दोनों मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं यूएसए दूसरे नंबर पर है. उसने भी दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. वहीं पाकिस्तान एक जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर इस मैच में टीम इंडिया USA को हरा देती है तो वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी, लेकिन अगर यूएसए इस मैच को जीत जाता है तो पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा. ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम भी भारत की भी जीत की दुआ करेंगी.
यह भी पढ़ें: Video : 'लाला तुम उदास...', Yuvraj Singh ने मैच के बीच में ही शाहिद अफरीदी को दी थी जीत की बधाई, वायरल हुई बातचीत
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
अमेरिकाः स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, आंद्रियस गोउस (विकेटकीपर), आरोन जोंस (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शाडले वान सालविक, जसदीप सिंह, सौरव नेत्रावल्कर, अली खान.
यह भी पढ़ें: IND vs USA : ऋषभ पंत को क्यों कहा जाता है 'बेबी सिटर', यह Cute वीडियो देख समझ जाएंगे आप
Source : Sports Desk