IND vs SA Final: भारत चैंपियन बना तो प्लेयर ऑफ द मैच हो सकते हैं हार्दिक या पटेल, यकीन न हो तो देख लें आंकड़े

IND vs SA T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम अगर टी 20 विश्व कप 2024 जीतती है तो प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक या अक्षर हो सकते हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Hardik Pandya Axar Patel

Hardik Pandya Axar Patel ( Photo Credit : Social Media )

IND vs SA T20 World Cup 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल 29 जून को रात 8 बजे से बारबडोस में खेला जाएगा. इस मैच पर भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरे हैं. भारतीय फैंस की चाहत है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को पराजीत करते हुए विश्व चैंपियन बने और कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह या फिर सूर्यकुमार यादव में से कोई प्लेयर ऑफ द मैच बने. फैंस फाइनल में विराट कोहली से भी बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं जो इस टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. विश्व कप इतिहास के जो आंकड़े हैं उसके मुताबिक भारतीय टीम के चैंपियन बनने की स्थिति में हार्दिक पांड्या या अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच हो सकते हैं. 

Advertisment

आंकड़े हार्दिक और पटेल के पक्ष में 

टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अगर भारतीय टीम चैंपियन बनती है तो उसमें हार्दिक पांड्या की बड़ी भूमिका हो सकती है और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिल सकता है. दूसरा नाम अक्षर पटेल का भी हो सकता है.  दरअसल, टी 20 विश्व कप के पिछले 8 एडिशन के फाइनल मैचों में अधिकतर बार ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. 2007 में भारत जीती थी प्लेयर ऑफ द मैच इरफान पठान रहे थे. 2009 में पाकिस्तान जीती थी प्लेयर ऑफ द मैच शाहिद अफरीदी रहे थे. 2010 में इंग्लैंड जीती थी प्लेयर ऑफ द मैच विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर रहे थे.

2012 में वेस्टइंडीज जीती थी प्लेयर ऑफ द मैच मार्लन सैमुअल्स रहे थे. 2014 में श्रीलंका जीती थी और प्लेयर ऑफ द मैच कुमार संगरकारा रहे थे. 2016 में  वेस्टइंडीज जीती थी प्लेयर ऑफ द मैच मार्लन सैमुअल्स रहे थे. 2021 में ऑस्ट्रेलिया जीती थी प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल मार्श रहे थे. 2022 में इंग्लैंड जीती थी और प्लेयर ऑफ द मैच सैम करन रहे थे. संगरकारा और क्रेग कीसवेटर को छोड़कर पिछले 8 एडिशन में ऑलराउंडर ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. इसलिए भारत की जीत में भी किसी ऑलराउंडर की अहम भूमिका हो सकती है. 

अक्षर और जडेजा भी दावेदार 

हार्दिक पांड्या के साथ ही फाइनल में भारत की जीत की स्थिति में हार्दिक पांड्या के साथ साथ अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी प्लेयर ऑफ द मैच हो सकते हैं. ये दोनों भी ऑलराउंडर हैं. अक्षर सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे भी थे. इन तीनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो हार्दिक ने 7 मैचों में 139 रन और 8  विकेट,  अक्षर पटेल ने 7 मैचों की 4 पारी में 45 रन और 8 विकेट लिए हैं.  रवींद्र जडेजा ने 7 मैचों की 4 पारी में 33 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है लेकिन वे अनुभवी खिलाड़ी हैं और फाइनल में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- IND vs SA: फाइनल जीतते ही रोहित शर्मा के नाम जुड़ेगी अनोखी उपलब्धि, अर्शदीप के पास भी इतिहास रचने का मौका

Source : Sports Desk

Hardik Patel अक्षर पटेल T20 WORLD CUP 2024 Sports News Hindi हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप 2024 axar patel IND vs SA T20 World Cup 2024 Cricket News Hindi ind-vs-sa
      
Advertisment