Advertisment

INDvsNED LIVE : भारत ने मैच 56 रन से किया अपने नाम, शानदार प्रदर्शन जारी

INDvsNED LIVE :  नमस्कार. लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज भारत और नीदरलैंड की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs ned live updates score blog virat kohli rohit sharma hardik

ind vs ned live updates score blog virat kohli rohit sharma hardik( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

INDvsNED :  नमस्कार. लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज भारत और नीदरलैंड की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. भारत की टीम चाहेगी कि पाकिस्तान को मात देने के बाद दूसरा मुकाबला भी बड़े मार्जिन के साथ जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की जाए. प्लेइंग 11 की बात करें तो भारत मे अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. टीम की नजर अपनी सलामी जोड़ी पर थी पर राहुल जल्दी आउट हो गए. भारत पहले मैच की अपनी कमियों को दूर इस मैच में करना चाहेगा. विराट कोहली चाहेंगे कि अपनी अच्छी फॉर्म को आगे ले जाया जाए.

  • Oct 27, 2022 15:52 IST

    भारत में T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत शानदार तरीके से की है. पहले पाकिस्तान को मैच में हराया वहीं दूसरे मैच में आज टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स की टीम का शिकार किया है. इसके साथ ही अंक तालिका में भी अपनी स्थिति मजबूत की है.



  • Oct 27, 2022 15:43 IST

    भारत जीत के करीब है. बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया है.



  • Oct 27, 2022 15:18 IST

    11वें ओवर में अश्विन ने पांच रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद वाइड रही. भारत ने मैच पर पकड़ तो मजबूत कर ली है. टीम को 14.45 के रनरेट से रन बनाने हैं लेकिन उनका मौजूदा रनरेट 14.45 का है.



  • Oct 27, 2022 15:10 IST

    अक्षर पटेल ने बास डी को आउट किया और भारत को तीसरा विकेट दिलाया. बास डी बैकवर्ड पॉइंट पर हार्दिक पंड्या को कैच दे बैठे. 23 गेंदों में बास ने 16 रन बनाए



  • Oct 27, 2022 14:46 IST

    भारत की टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. अक्षर पटेल ने दूसरा विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.



  • Oct 27, 2022 14:37 IST

    भारत को पहली सफलता मिल गई है. भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेदबाजी के बदौलत विकेट अपने नाम किया है.



  • Oct 27, 2022 14:23 IST

    नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रम-मैक्स क्रीज पर 



  • Oct 27, 2022 14:17 IST

    भारत की पारी समाप्त हो चुकी है. भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 रन का टारगेट दिया है. भारत की तरफ से रोहित, कोहली और सूर्य कुमार ने शानदार खेल दिखाया है.



  • Oct 27, 2022 14:07 IST

    विराट कोहली और सूर्यकुमार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्कोर 180 के करीब जा सकता है. ये अच्छा स्कोर माना जाएगा.



  • Oct 27, 2022 14:01 IST

    भारत के 17वें ओवर में 16 रन आए हैं. कोहली 52 रन और सूर्य कुमार 29 रन पर हैं.



  • Oct 27, 2022 13:58 IST

    कोहली ने अपना 35वां अर्धशतक लगा दिया है. इसके लिए इन्होंने 37 गेंदों का इस्तेमाल किया है.



  • Oct 27, 2022 13:45 IST

    भारत का स्कोर 100 के पार हो चुका है. कोहली 29 पर, सूर्य कुमार 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.



  • Oct 27, 2022 13:36 IST

    रोहित की शानदार पारी समाप्त हो चुकी है. रोहित ने 53 रन 39 बॉल में बनाए हैं. रोहित के बाद सूर्य कुमार यादव क्रीज पर आ हैं.



  • Oct 27, 2022 13:31 IST

    रोहित ने शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित पूरी लय में नजर आ रहे हैं. अभी तक इनके बल्ले से 4 चोक्के और 3 छक्के लगा चुके हैं.



  • Oct 27, 2022 13:22 IST

    धीमी शुरूआत के बाद रोहित ने तेजी की लय पकड़ ली है.



  • Oct 27, 2022 13:19 IST

    9 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 53 पर 1 विकेट है. रोहित और कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.



  • Oct 27, 2022 13:03 IST

    पांच ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 28 पर 1 विकेेट है.



  • Oct 27, 2022 13:00 IST

    एक बार फिर से राहुल फ्लॉप साबित हुए हैं. राहुल की फॉर्म पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है. 



  • Oct 27, 2022 12:57 IST

    राहुल के साथ विराट इस समय क्रीज पर मौजूद हैं.



  • Oct 27, 2022 12:46 IST

    नीदरलैंड की टीम की तरफ से पहले ओवर की गेंदबाजी क्लासेन करने आए. क्लासेन ने अपने इस ओवर में 7 रन खर्च किया. टीम इंडिया का स्कोर एक ओवर की समाप्ति पर 7 रन है. 



  • Oct 27, 2022 12:42 IST

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं. नीदरलैंड की टीम से पहला ओवर क्लासेन करने आए हैं. 



  • Oct 27, 2022 12:41 IST

    टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर 



  • Oct 27, 2022 12:34 IST

    सभी की नजर रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी पर रहेगी. पहले मैच में दोनो ही कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे.



  • Oct 27, 2022 12:32 IST

    रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. रोहित ने कहा कि पिछले मैच से हमें काफ़ी आत्मविश्वास मिला है लेकिन हमें यह समझना होगा कि इस विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए अपने दिमाग को काफ़ी ठंडा रखना होगा.



  • Oct 27, 2022 12:30 IST

    नीदरलैंड की प्लेइंग 11 :

    विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन



  • Oct 27, 2022 12:29 IST

    भारत की प्लेइंग 11 :

    केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह



  • Oct 27, 2022 12:29 IST

    भारत की प्लेइंग 11 :

    केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह



t20-world-cup-2022-full-schedule india-vs-netherlands-probable-playing-xi india-vs-netherlands t20-world-cup-2022 t20-world-cup-2022-points-table icc-t20-world-cup-2022-schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment