IND vs ENG : कोहली-हार्दिक की शानदार पारी बेकार, भारत की 10 विकेट से शर्मनाक हार

IND vs ENG T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप का आज दूसरा सेमीफाइनल खेला गया.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs eng team india loss match in t20 world cup 2022 semifinal

ind vs eng team india loss match in t20 world cup 2022 semifinal( Photo Credit : Twitter)

IND vs ENG T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप का आज दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. इस बड़े मैच में भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से मात दे दी है. भारत की हार के साथ सभी फैंस के सपने धराशाई हो गए हैं. सभी फैंस यही सोच रहे थे कि 15 साल का इंतजार इस बार पूरा होगा पर ऐसा नहीं हो सका. टॉस की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लग रहा था कि राहुल के साथ रोहित बड़े स्कोर बनाएंगे पर दोनो ही बल्लेबाज फेल रहे. और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बड़ी ही आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया. अब इंग्लैंड की बात करें तो 13 तारीख को पाकिस्तान के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी. बटलर के रन और हेल्स के शानदार रन की बदौलत टीम की ये बड़ी जीत साबित हुई.

Advertisment

भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी

मैच की बात करें तो रोहित के बल्ले से 28 बॉलों में 27 रन निकले. राहुल को सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. यादव भी 14 रन बना सके. अगर विराट और हार्दिक के बल्ले से रन नहीं निकले होते तो भारत का स्कोर 150 पार भी नही जा पाता. उम्मीद कर रहे थे कि भारत बल्लेबाजी से निराश नहीं करेगा, लेकिन हुआ भी वही शुरूआत में विकेट तो गए साथ में रन भी तेज गति से नहीं आए.

गेंदबाज नहीं ले सके एक भी विकेट

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए. इसी बात का डर शुरूआत से लग रहा था. वही डर इस मैच में सही साबित हुआ. साल 2007 में भारत पहली बार ये विश्व कप अपने नाम किया था. फाइनल की बात करें तो पाकिस्तान के साथ इंग्लैड का मुकाबला 13 तारीख को 1.30 बजे मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • भारत की सेमीफाइनल में शर्मनाक हार
  • विराट और हार्दिक की पारी गई खराब
  • 10 विकेट्स से दी मात

Source : Sports Desk

t20-world-cup-2022-full-schedule india-vs-england ind-vs-eng IND vs ENG live
      
Advertisment