IND vs CAN : बल्लेबाज या गेंदबाज, फ्लोरिडा की पिच पर किसे मिलेगी मदद? आंकड़ों में समझें पिच का मिजाज

IND vs CAN Pitch Report : आइए जानते हैं कि भारत-कनाडा के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड की पिच पर खेले जाने वाले मैच की पिच पर किसे मदद मिलेगी?

IND vs CAN Pitch Report : आइए जानते हैं कि भारत-कनाडा के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड की पिच पर खेले जाने वाले मैच की पिच पर किसे मदद मिलेगी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs can pitch report

IND vs CAN Pitch Report ( Photo Credit : Social Media)

IND vs CAN Pitch Report : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना अगला मैच कनाडा के साथ फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेलेगी. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं, तीनों में ही जीत हासिल की और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब तक खेले तीनों ही मैच न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में खेले गए थे, जिसमें बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया. अब ये भारत-कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला फ्लोरिडा में होगा. आइए जानते हैं कि सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? ये पिच बल्लेबाज की मदद करेगी या फिर गेंदबाजों के पक्ष में रहेगी...

Advertisment

कैसी रहेगी फ्लोरिडा की पिच?

न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम पर खेले गए लो स्कोरिंग मैचों के बाद अब भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में खेलेगी. ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होगा. इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है. इससे गेंदबाजी इकाई को कैरेबिया की पिचों के लिए तैयारी का मौका मिलेगा जहां की पिचों से स्पिनरों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है.

ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में अब तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने का एवरेज स्कोर 165 देखने को मिला है, जो काफी अच्छा है और जिसका मतलब है कि टीमें लगभग 170-180 रन बनाने में सक्षम हो सकती हैं. आपको बता दें, इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 जबकि चेज करते हुए 4 बार टीमों ने मुकाबले जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 3 मैच जीतकर टीम इंडिया सुपर-8 में पहुंच चुकी है. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा कनाडा के साथ खेले जाने वाले मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में सोच सकते हैं. जसप्रीत बुमराह लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. ब्रोबार्न स्टेडियम में हिटमैन बुमराह की जगह एक अतिरिक्त स्पिनर लेकर उतर सकती है और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या को आराम देकर संजू सैमसन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : IND vs CAN Live Streaming : टीम इंडिया कब, कहां, कितने बजे से खेलेगी अपना चौथा मैच, यहां मिलेगी फुल डीटेल

Source : Sports Desk

IND vs CAN Pitch Report T20 WORLD CUP 2024 ind vs can pitch report 15 june cricket news in hindi central broward regional park pitch report sports news in hindi भारत बनाम कनाडा पिच रिपोर्ट इंडिया vs कनाडा पिच रिपोर्ट 15 जून
Advertisment