/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/23/india-vs-australia-50.jpg)
IND vs AUS Dream-11 Prediction( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS Dream-11 Prediction : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का एक अहम मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा. इस मैच के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और किसे और संघर्ष करना होगा. ऐसे में इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है और फैंस को एक हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलेगा. तो आइए आपको इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम के बारे में बताते हैं...
हार्दिक पांड्या को सौंप सकते हैं कप्तानी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा रहा है. बांग्लादेश के साथ खेले गए पिछले मैच की बात करें, तो हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले फिफ्टी लगाई और फिर 1 विकेट भी चटकाया. उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार्दिक से काफी उम्मीदें रहेंगी. वह फॉर्म में हैं. इसके अलावा, आप ऑस्ट्रेलियाई स्टार पेसर पैट कमिंस को उपकप्तान चुन सकते हैं.
इन 11 खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं अपनी टीम
कप्तान : हार्दिक पांड्या
उपकप्तान : पैट कमिंस
विकेटकीपर : ऋषभ पंत
बल्लेबाज : डेविड वॉर्नर, सूर्यकुमार यादव, ट्रैविस हेड
ऑलराउंडर : मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल
गेंदबाज : एडम जम्पा, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस
ऐसी रह सकती है दोनों टीमें
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS Head to Head : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन सी टीम जीतेगी? रिकॉर्ड देख इंडियन फैंस हो जाएंगे खुश
Source : Sports Desk