/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/20/indiavsafghanistanlive-37.jpg)
India vs Afghanistan Live ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs AFG T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
India vs Afghanistan Live ( Photo Credit : Twitter)
IND vs AFG Live Score : भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 का मुकाबला बारबाडोस केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग11 में बदलाव किया है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग11 में शामिल किया गया है. वहीं अफगानिस्तान ने भी बड़ा बदलाव किया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
कैसी होगी बारबाडोस की पिच? (IND vs AFG Pitch Report)
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलता है और साथ स्विंग भी होती है. इसके अलावा यहां की पिच से स्पिनरों को भी काफी मदद मिलती है. वहीं, यहां पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है.
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया टीम इंडिया के घरेलू सीजन का किया ऐलान, इन 3 देशों की मेजबानी करेगा भारत
भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड आंकड़े (IND vs AFG Head to Head)
भारत और अफगानिस्तान के बीच अबतक 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. यानी भारत एक बार भी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं हारा है. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो टीम इंडिया सुपर 8 में अपना पहला मैच आसानी से जीत जाएगी.
Source : Sports Desk