/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/12/imran-khan-reham-khan-44.jpg)
Reham Khan ( Photo Credit : Twitter)
पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया. लेकिन कल हुए सेमीफाइनल में टीम कुछ कमियों की वजह से हार गई. और वर्ल्ड कप का सफर यहीं खत्म हो गया. हार के बाद पाकिस्तान टीम की उनके देश में आलोचना हो रही है. हर कोई उस कैच के लिए टीम को कोस रहा है, जो हसन अली ने छोड़ा था. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने टीम का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि टीम ने शानदार खेल खेला है. मैं जानता हूं हार का दर्द कैसा होता है. लेकिन पूरी टीम ने अच्छा खेल दिखाया है. उम्मींद करता हूं पाकिस्तान के खिलाड़ी ऐसे ही खेल दिखाते रहेंगे इमरान खान (Imran Khan) तो टीम का बचाव कर रहे हैं पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने पाकिस्तान के खिलाडियों पर नहीं बल्कि इमरान खान पर ही तंज कसा है. दरअसल इमरान खान ने बोला था कि अगर पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो वो फाइनल देखने UAE जा सकते हैं.इसी बात को निशाना बनाते हुए रेहम खान ने कल कहा कि आपसे पहले ही मना किया था खान साहब फाइनल देखने की जिद ना करें। रेहम खान का मतलब ये है कि इमरान खान की जिद की वजह से ही पाकिस्तान की हार हुई है.
خان صاحب آپکو کہا بھی تھا کہ فائنل دیکھنے کی ضِد نہ کریں
— Reham Khan (@RehamKhan1) November 11, 2021
आपको बताते चलें कि रेहम खान ब्रिटिश-पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हैं. 2014 से 2015 के बीच वो इमरान खान की पत्नी रही हैं. कल के मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने 177 रन का टारगेट दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर बचाते हुए बना दिया.
Source : Sports Desk