Advertisment

Women T20 world cup 2024: मुश्किल में विमेन टी 20 विश्व कप 2024, आईसीसी ले सकती है बड़ा फैसला

Women T20 World Cup 2024: विमेन टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होना है. ये टूर्नामेंट 3 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक खेला जाना है. बांग्लादेश के ताजा हालात की वजह से विश्व कप पर खतरा मंडराने लगा है.

author-image
Publive Team
New Update
Women T20 world cup 2024

Women T20 world cup 2024( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Women T20 World Cup 2024: विमेन टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होना है. ये टूर्नामेंट 3 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक खेला जाना है. इस बार विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों ने इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है लेकिन बांग्लादेश के ताजा हालात ने विश्व कप के आयोजन पर संशय उत्पन्न कर दिया है. बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से अराजकता की स्थिति है. वहां सरकार के विरोध में लोग सड़क पर उतर चुके हैं जिसकी वजह से आम जन जीवन काफी प्रभावित हो चुका है. 150 से अधिक लोगों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो चुकी है. ये स्थिति अक्तूबर होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए आदर्श नहीं हैं और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. अगर हालात नहीं सुधरे तो आईसीसी जल्द कोई बड़ा एक्शन ले सकती है. 

ICC की नजर

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में 19 से 22 जुलाई तक चली आईसीसी की सालाना बैठक में विमेन टी 20 विश्व कप 2024 को लेकर चिंता व्यक्त की गई. अधिकारियों ने बांग्लादेश के ताजा हालात पर चिंता व्यक्त की है और स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही गई है. बांग्लादेश जल्द अगर हालात सामान्य नहीं हुए तो विश्व कप 2024 के आयोजन स्थल में बदलाव के बारे में भी आईसीसी सोच सकता है. आईसीसी के लिए खेल के साथ साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

10 टीमें ले रही हिस्सा 

आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. होस्ट बांग्लादेश के साथ अन्य 9 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,  इंडिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और श्रीलंका हैं. विमेंस टी 20 विश्व कप का ये 9 वां एडिशन है. पूर्व के 8 एडिशन में ऑस्ट्रेलिया 6 बार चैंपियन रही है जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार खिताब जीते हैं. 

यह भी पढ़ें- Womens Asia Cup 2024: श्रीलंकाई कप्तान ने वो कर दिया जो स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर आजतक नहीं कर सकीं

Source : Sports Desk

ICC cricket news in hindi sports news in hindi ICC Women T20 world cup 2024 Women T20 world cup 2024 ICC reviewing Bangladesh unrest situation
Advertisment
Advertisment
Advertisment