Advertisment

T20 World Cup 2024 : भारत-पाक मैच से पहले अचानक पाकिस्तान टीम को क्यों बदलवा पड़ा होटल? जानें असली वजह

T20 World Cup 2024 : जब से ये मामला सामने आया है कि PCB ने अचनाक अपनी टीम का बदलवा दिया है. तभी से हर कोई ये जानना चाहता है कि PCB को उस होटल से ऐसी क्या परेशानी थी कि उन्हें नए होटल में जाने की जरूरत क्‍यों पड़ी?

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और 9 जून को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत-पाकिस्तान न्यूयॉर्क में खेला जाने वाला है. इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं. मगर, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी एक अजीब खबर सामने आई है. भारत-पाक मैच से चंद दिन पहले पाकिस्तान ने आईसीसी से कहकर अपना होटल बदलवा लिया है. ऐसे में अब हर कोई ये जानने के लिए परेशान है कि आखिर PCB ने ऐसा क्यों किया?

क्यों बदला पाकिस्तान टीम ने होटल?

जब से ये खबर सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहकर अपना होटल बदलवाया है. तभी से हर कोई ये जानने के लिए परेशान है कि आखिर PCB को उस होटल से ऐसी क्या परेशानी थी कि उन्हें नए होटल में जाने की जरूरत क्‍यों पड़ी? असल में, खबरों की मानें, तो पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की यह शिकायत थी कि ICC ने जिस जगह उन्‍हें होटल उपलब्‍ध कराया है, वो न्‍यूयॉर्क के क्रिकेट स्‍टेडियम से काफी दूर है.

वहां पहुंचने में उनके करीब डेढ़ घंटे खर्च हो रहे हैं, जिसके चलते टीम को स्‍टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचने में ही काफी समय बर्बाद करना पड़ रहा है. PCB की इस शिकायत को आईसीसी ने सीरियसली लिया और अब उन्‍हें स्‍टेडियम से सिर्फ 5 मिनट दूर नया होटल उपलब्‍ध कराया है. ताकि टीम को आने-जाने की प्रॉब्लम ना हो. आपको बता दें, पहली बार अमेरिका को किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 USA और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जा रहा है.

ये भी पढे़ं : IND vs PAK Head to Head : भारत-पाकिस्तान मैच में कौन मारेगा बाजी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

USA से भिड़ेगी पाक टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच USA के साथ आज रात यानि 6 जून को खेलने उतरेगी. आज तक सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच एक भी मैच नहीं खेला गया है. भले ही पाकिस्तान टीम के पास अनुभव है, लेकिन USA के पिछले कुछ वक्त प्रदर्शन को देखते हुए बाबर आजम को इस टीम को हल्के में लेने की गलती हीं करनी चाहिए. वरना, यूएसए के पास उलटफेर करने की ताकत है. 

Source :Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 India vs Pakistan पाकिस्तान टीम ने क्यों बदला होटल t20 world cup 2024 news ricket news in hindi icc T20 world cup ICC Cricket News India vs Pakistan match date and timing IND vs PAK Pakistan team Hotel Change
Advertisment
Advertisment
Advertisment