/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/06/india-vs-pakistan-1-54.jpg)
India vs Pakistan ( Photo Credit : Social Media)
IND vs PAK T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान की टीम की जब भी भिड़ंत होती है तो दोनों के बीच एक हाईवोल्टेज वाला मुकाबले देखने को मिलता है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को न्यूयॉर्क में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. वहीं इस मैच से पहले आईसीसी की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया है.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बड़ा बदलाव
T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान की टीम गुरुवार को डलास में सह-मेजबान अमेरिका के खिलाफ अपना पहला ग्रुप ए मैच खेलेगी. इसके बाद टीम न्यूयॉर्क की यात्रा करेगा, लेकिन इससे पहले न्यूयॉर्क में पाकिस्तान की टीम के होटल में बदलाव किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूयॉर्क में होटल से मैदान तक 90 मिनट की ड्राइव के बारे में आईसीसी से शिकायत की थी, जिसके बाद ICC ने पाकिस्तान टीम को दूसरे होटल में शिफ्ट करने का फैसला किया है. नए होटल से मैदान सिर्फ पांच मिनट की ड्राइव पर है.
टीम इंडिया का होटल कितना दूर?
वहीं टीम इंडिया न्यूयॉर्क में अपने तीन ग्रुप मैच खेल रही है, वह जिस होटल में ठहरी है वहां से मैदान सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है. भारत ने यहां अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ जीता था. बता दें, श्रीलंका ने भी न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक मैच खेला था, जिसमें श्रीलंका ने भी न्यूयॉर्क में मैदान पर अपनी टीम की लंबी ड्राइव पर चिंता व्यक्त की थी. जो मैदान से एक घंटे से अधिक की ड्राइव पर था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का शेड्यूल
पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 6 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 11 जून को पाकिस्तान की भिड़ंत कनाडा से होगी. जबकि पाकिस्तान का 16 जून को आयरलैंड से सामना होगा.
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून, न्यूयॉर्क, 8 विकेट से जीता
भारत बनाम पाकिस्तान, 9 जून, न्यूयॉर्क, रात 8.00 बजे से
भारत बनाम अमेरिका, 12 जून, न्यूयॉर्क, रात 8.00 बजे से
भारत बनाम कनाडा, 15 जून, लॉडरहिल, रात 8.00 बजे से
Source :Sports Desk