New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/30/rahul-dravid-world-cup-win-49.jpg)
Rahul Dravid ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rahul Dravid ( Photo Credit : Twitter)
Rahul Dravid Viral Video, T20 World Cup 2024 : भारत ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनी है. इस वर्ल्ड कप के साथ ही भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया. अब भारत की इस जीत के बाद राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह अगले हफ्ते से बेरोजगार हो जाएंगे. अगर उनके लिए कोई काम हो तो बताइए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का पत्रकारों से बात करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में द्रविड़ ने कहा, "अगले हफ्ते से मेरे लिए जिंदगी वैसे ही होगी. मैं अगले हफ्ते बेरोजगार हो जाऊंगा. कोई काम हो तो बताइए."
Rahul Dravid said - "I am unemployed from next week, any offers". 😂❤️
- Rahul Dravid is gem of a person. 💎 (Vimal Kumar).pic.twitter.com/ShEnSZzYVi
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 30, 2024
2021 में कोच बने थे राहुल द्रविड़
बता दें कि राहुल द्रविड़ को नवंबर, 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बनाया गया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही उनका कार्यकाल भी खत्म हो गया है. द्रविड़ ने अपना कार्यकाल बढ़ाने से इंकार कर दिया था. ऐसे में अब द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिलेगा. बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर गौतम गंभीर का नाम काफी चर्चाओं में है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर अगले अफ्ते भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे. हालांकि अभी तक गंभीर के हेड कोच बनने को लेकर किसी भी तरह की आधिकरिक घोषणा नहीं हुई है.
17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना भारत
गौरतलब है कि भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. इसके बाद टीम को अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप के लिए 17 साल तक इंतजार करना पड़ा. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वहीं भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी का खिताब जीता है.
Source : Sports Desk