logo-image

IND vs PAK: यहां देखें फ्री में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स

लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा.

Updated on: 22 Oct 2022, 09:08 PM

नई दिल्ली:

IND vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला कल (23 अक्टूबर) भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इस मुकाबला का इंतजार रहता है. जब भी दोनों टीमें भिड़ंती हैं दोनों के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलता है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) पिछले वर्ल्ड का हिसाब बराबर करना चाहेगी. बता दें कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. 

फ्री में कहा देखें लाइव टेलीकास्ट?

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर किया जाएगा. ऐसे में आप यहां फ्री में मुकाबला का आनंद ले सकते हैं. 

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट?

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले  का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा.

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar), सोनी लिव और जियो टीवी  मोबाइल ऐप पर भी पर भी देख सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाक का स्क्वाड: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर. 

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान. आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद.

ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर्स: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.