Haris Rauf: हारिस रऊफ के समर्थन में आए पीसीबी अध्यक्ष, खिलाड़ियों से उलझे तो फैंस को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

Haris Rauf: हारिस रऊफ से हुई मारपीट के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उनके समर्थन में बयान दिया है.

Haris Rauf: हारिस रऊफ से हुई मारपीट के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उनके समर्थन में बयान दिया है.

author-image
Publive Team
New Update
Haris Rauf PCB chief Mohsin Naqvi

Haris Rauf( Photo Credit : Social Media )

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद टीम के फैंस काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर टीम के खिलाड़ियों को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. 18 जून को टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को उनकी पत्नी के सामने ही एक फैन अपमानजनक शब्द कहे. इस पर रऊफ अपना आपा खो बैठे और फैन से उलझ गए. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने झगड़ा सुलझाया. अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बयान जारी किया है.

Advertisment

रऊफ के समर्थन में आए नकवी 

हारिस रऊफ के साथ हुई घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक्स पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं हारिस रऊफ के साथ हुई घटना की आलोचना करता हूँ. हमारे खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा. जिन लोगो ने भी ये किया है उन्हें हारिस से माफी मांगनी होगी नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.' 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निश्चित रुप से विश्व कप में खराब रहा था लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि किसी भी खिलाड़ी के साथ अभद्रता की जाए. ये बिल्कुल गलत है. ऐसे में नकवी का रऊफ के समर्थन में बयान देना उनके साथ टीम के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएगा. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तानी फैंस की बेइज्जती डर से टीम के खिलाड़ी विश्व कप के बाद स्वेदश न जाकर लंदन जा सकते हैं. 

रऊफ ने भी दिया था बयान 

फैंस के साथ मारपीट की घटना के कुछ घंटे बाद हारिस रऊफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. रऊफ ने कहा था कि, 'एक पब्लिक फिगर होने के नाते हम फैंस की तरफ से आने वाली प्रतिक्रियाओं को झेलने के लिए हमेशा तैयार हैं.वे हमारी प्रशंसा और  आलोचना करने का हक रखते हैं. लेकिन अगर मेरे परिवार के साथ किसी भी तरह की अभद्रता होती है तो मेरा जवाब भी उसी तरह का होगा. किसी के परिवार को आदर और सम्मान देना जरुरी है चाहे वे किसी भी पेशे से ताल्लुक रखते हों.'

यह भी पढ़ें- भारत-अफगानिस्तान मैच में बारिश बनती है विलेन तो किसे होगा फायदा? जानें क्या है सुपर-8 का नियम

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 PAKISTAN CRICKET TEAM पाकिस्तान क्रिकेट टीम PCB Haris Rauf हारिस रऊफ Mohsin Naqvi स्पोर्टस न्यूज हिंदी मोहसिन नकवी
      
Advertisment