Advertisment

T20 World Cup 2024 : बड़े मैच के प्लेयर हैं हार्दिक पांड्या! आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। इस बार सभी की नजरें इस मेगा इवेंट के लिए घोषित की गई टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya T20 World Cup

Hardik Pandya T20 World Cup ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hardik Pandya Records In T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में कुछ घंटे बाकी रह गया है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. वहीं इससे पहले टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र वाॉर्मअप मैच खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम की कोशिश अधिक से अधिक प्लेयर्स को मौका देने पर होगी ताकि टूर्नामेंट के पहले मैच में वह एक बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सके.

इस वर्ल्ड कप में सभी फैंस की नजरें हार्दिक पांड्या पर भी रहने वाली हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट में उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इसके बाद आईपीएल 2024 में उन्होंने वापसी की, लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में क्या वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए गेमचेंजर की भूमिका निभा पाएंगे इसपर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं.

अब तक ऐसा रहा टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या साल 2016 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेले थे. जिसके बाद वह साल 2021 और 2022 में खेले गए वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रहे थे. वहीं उन्होंने तीनों टी20 वर्ल्ड कप में मिलाकर अब तक कुल 16 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 23.67 के औसत से कुल 213 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक शामिल है. वहीं उनके गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक ने 25.31 के औसत से कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं. पांड्या ने जिन 16 मैचों में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं, उसमें से 10 में टीम को जीत हासिल हुई है.

पांड्या का मौजूदा फॉर्म नहीं बेहतर

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का आईपीएल के 17वें सीजन में प्रदर्शन खराब रहा. इस सीजन मुंबई ने पॉइंट्स टेबल में 10वें यानी आखिरी पायदान पर फिनिश किया. मुंबई ने 14 मैच खेले और इस दौरान 4 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि 10 मैचों में हार का सामना किया. वहीं हार्दिक ने 14 मैच खेले जिसमें वह 18 के औसत से सिर्फ 216 रन ही बनाने में कामयाब हो सके वहीं गेंदबाजी में सिर्फ 11 विकेट ही अपने नाम कर सके.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 cr Hardik Pandya Records In t20 world cup Hardik Pandya Records In T20Is Hardik Pandya Stats In T20 World Cup sports hindi news Hardik Pandya T20 World Cup 2024 Hardik Pandya T20 World Cup T20 World Cup Indian Cricket team hardik pandya
Advertisment
Advertisment
Advertisment