T20 WC : हार्दिक की सफलता का राज खुला, ऐसे फिटनेस हुई जबरदस्त

Hardik Pandya T20 WC : T20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
hardik pandya fitness in t20 world cup 2022

hardik pandya fitness in t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)

Hardik Pandya T20 WC : T20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. आज इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा और वही दूसरे सेमीफाइनल में भारत के सामने होगी इंग्लैंड की चुनौती. उम्मीद कर रहे हैं भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्वकप में शानदार रहा है तो आने वाले सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया पूरी जान लगा देगी. टीम इंडिया की सफलता के पीछे हार्दिक पांड्या का रोल भी काफी ज्यादा अहम है. जिस तरीके से इस खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है, सभी फैंस के मन में भी ये सवाल आ रहा है कि आखिरकार हार्दिक की फिटनेस इतनी कमाल की कैसे हुई. लेकिन अब इसका राज खुल चुका है.

Advertisment

हार्दिक ने बनाया ये धांसू प्लान

दरअसल हार्दिक ने अपनी फिटनेस को कमाल की बनाए रखने के लिए जोरदार प्लान बनाया. प्लान ये कि वह इस विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी निजी शेफ को लेकर गए हैं. जिससे उनके खान-पान का ध्यान रखा जा सके. इससे पिछले साल चोट लगने के बाद उन्होंने जब दोबारा वापसी की है तो हार्दिक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

कमाल कर रहे हैं हार्दिक

हार्दिक के शेफ का नाम है आरिफ. जैसा आप जानते हैं कि खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस से ज्यादा उनके खान-पान का महत्व होता है. ऐसे में हार्दिक पांड्या ने अपने शेफ को ले जाकर बहुत अच्छा काम किया है. आरिफ उनके नाश्ते से लेकर रात के खाने तक का पूरा ध्यान रखते हैं और इस बात का फायदा उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी नजर आ रहा है. उम्मीद करते हैं हार्दिक पांड्या इसी तरह फिट होकर टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेलते रहेंगे.

HIGHLIGHTS

  • आज है विश्व कप का पहला सेमीफाइनल
  • टीम इंडिया का है कल मुकाबला
  • हार्दिक की फिटनेस का खुला राज

Source : Sports Desk

t20-world-cup-2022 hardik pandya instagram Hardik Pandya Rehabilitation hardik pandya t20i captain T20 World Cup hardik pandya gym video hardik pandya Hardik Pandya finisher
      
Advertisment