Hardik Pandya: पिता को यादकर फूट-फूटकर रोए, कहा-यह पारी उनके नाम  

जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी खुशी का इजहार भावुक अंदाज में​ किया. वे दिवंगत पिता को याद कर रो पड़े

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
hardik

Hardik Pandya( Photo Credit : twitter)

INDvsPAK T20 World Cup 2022:  भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत हासिल की. भारतीय टीम ने 4 विकटे से विपक्षी टीम को हरा दिया. विराट कोहली (Virat Kholi) और हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की जोड़ी ने इस जीत में अहम रोल अदा किया. हार्दिक पांड्या ने तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जौहर दिखाया. जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी खुशी का इजहार बड़े ही भावुक अंदाज में​ किया. वे दिवंगत पिता को याद कर रो पड़े. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

मुझे नहीं पता क्या मैं वह कर पाऊंगा: हार्दिक 

हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में कहा 'मैं उस दौरान अपने पिता के बारे में सोच रहा था, मैं अपने पिता को लेकर नहीं रोया. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को प्यार करता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता क्या मैं वह कर पाऊंगा जो मेरे पिताजी ने मेरे लिए किया था. उनके पिता साढ़े छह साल के बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए दूसरे शहर चले आए थे. उन्हें नहीं मालूम था कि जहां आज मैं हूं वहां पहुंच पाऊंगा. इसलिए यह पारी उनके लिए है.’

मेरे लिए दूसरे शहर में बसे 

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा 'मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. यदि उन्होंने उस दौरान उन्हें मौका नहीं दिया होता तो मैं आज यहां खड़ा नहीं हो पाता. उन्होंने बहुत बड़ा बलिदान दिया है. वह अपने बच्चों के लिए दूसरे शहर में जा बसे. मैं उस दौरान मात्र छह वर्ष का था. वे दूसरे शहर रहने लगे और वहीं पर उन्होंने अपना व्यवसाय आरंभ कर दिया. यह काफी बड़ी बात है.’

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने किया बेहतरीन प्रदर्शन 

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि गेंदबाजी में शानदान प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में बल्ले से उन्होंने कमाल के शॉट खेले. उन्होंने मैच के नायक विराट कोहली के साथ मिलकर बड़ी पारी खेली. कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। हार्दिय ने 40 रन बनाए. इसके साथ हार्दिक ने मैच में तीन विकेट भी झटके.

Source : News Nation Bureau

india vs pakistan t20 match Hardik Pandya Emotional Video T20 World Cup hardik pandya Virat kholi INDvsPAK T20 World Cup 2022
      
Advertisment