Advertisment

IND vs ENG : 'याद है पिछली बार...' सेमीफाइनल से पहले ECB के पोस्ट ने खौलाया भारतीय फैंस का खून

IND vs ENG : भारत और सेमीफाइनल के बीच होने वाले मैच से पहले ECB ने एक पोस्ट किया है, जिसने भारतीय फैंस का खून खौला दिया...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rohit sharma joss buttler

rohit sharma joss buttler ( Photo Credit : Social Media)

IND vs ENG : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में विजयरथ पर सवार रहते हुए टीम इंडिया से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब 27 जून को टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी. लेकिन, इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ECB अपने पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को चेतावनी देना चाह रही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ईसीबी ने क्या लिखा है...

Advertisment

ECB ने किया पोस्ट 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा. अब इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- किसी को याद है, पिछली बार क्या हुआ था? इसमें जोस बटलर की एक फोटो है, जिसपर लिखा है "ब्रेकिंग: 2024 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से होगा"

Advertisment

ECB के इस पोस्ट ने भारतीय फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का भारत बनाम इंग्लैंड का सेमीफाइनल की याद दिला दी, जिसमें इंग्लैंड के हाथों मिली हार के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ था. जहां, भारत ने 168 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड ने बड़ी ही आसानी से 16 ओवर में बिना एक भी विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल किया और 10 विकेट से भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. 

27 जून को भारत और इंग्लैंड का होगा आमना-सामना

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका (SA vs AFG) और दूसरा सेमीफाइनल भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, 27 जून को पहला मैच सुबह 6 बजे और दूसरा मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. 

Advertisment

हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी (IND vs ENG Head to Head)

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच खेले गए हैं. दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. वहीं, T20I रिकॉर्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS : LIVE मैच में आगबबूला हुए रोहित ने ऋषभ पंत को दी गाली, कैमरे में रिकॉर्ड हुई हरकत, वीडियो वायरल

Advertisment

Source : Sports Desk

टी20 वर्ल्ड कप 2022 T20 WORLD CUP 2024 T20 World Cup 2024 2nd Semi Final T20WC 2024 2nd Semi Final T20 World Cup 2024 Semi Final टी20 वर्ल्ड कप india-vs-england ind-vs-eng Jos Buttler सेमीफाइनल भ
Advertisment
Advertisment